माँ की फांसी की खबर सुनकर,शबनम के बेटे ने राष्ट्रपति से की भावुक अपील..तख्ती पर लिखकर कहा,कर दी जिए माँ को माफ़..जाने पूरी खबर..
RAMPUR /BULADSHAHER 18. FEBURARY 2021 SHABAB SHEZAD KHAN 4 अप्रैल, 2008 की तारीख को भूल सकता है जब एक बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलाकर घर के 7 लोगों को मौत के घाट उतरा था जिसमे उसका दो साल का मासूम भतीजा भी शामिल था. उसका नाम था शबनम..इस सामूहिक हत्याकांड ने देश के साथ दुनिया हो हिलाकर रख दिया था. इसके साथ ही यह हत्याकांड देश दुनिया की सुर्खियों में बना रहा था..
प्रेमी के साथ मिलकर परिवार के सात लोगों की निर्मम हत्या करने वाली शबनम ने भले ही अपनी मां के दूध का कर्ज अदा नहीं किया लेकिन, उसकी कोख से जन्मा ताज मुहम्मद अब 13 साल का हो चुका है। उसने बेटे का फर्ज निभाते हुए महामहिम राष्ट्रपति से मां को माफ करने की भावुक अपील की है।
शबनम जिस समय जेल गई थी तब वह गर्भवती थी। 13 जुलाई 2008 को उसने मुरादाबाद जेल में बेटे को जन्म दिया था। करीब सात साल की उम्र में बाल विकास समिति अमरोहा के आदेश पर ताज मुहम्मद को बुलंदशहर निवासी संरक्षक उस्मान सैफी को सौंप दिया था। बुधवार को कुछ मीडिया कर्मियों ने बुलंदशहर स्थित उस्मान सैफी के आवास पर पहुंचकर ताज से बातचीत की।
मां शबनम को फांसी की बात सुनकर गुमसुम हुए ताज ने तख्ती पर अंग्रेजी में ‘राष्ट्रपति अंकल जी मेरी मां शबनम को माफ कर दीजिए’ लिखकर मीडिया के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति से अपील की है। उस्मान सैफी ने बताया कि ताज 21 जनवरी को रामपुर जेल में मां शबनम से मिलकर आया है।
ताज के संरक्षक उस्मान बोले, दान की जाए शबनम की संपत्ति
करीब छह वर्ष से संरक्षक के रूप में शबनम के बेटे ताज मुहम्मद की परवरिश व पढ़ाई करा रहे उस्मान सैफी का कहना है कि यदि शबनम को फांसी दी जाती है तो फांसी के बाद शबनम की पुश्तैनी संपत्ति को किसी ट्रस्ट अथवा सरकार को दान कर दी जाए ताकि उसमें सार्वजनिक उपयोग हेतु कोई अस्पताल, मदरसा आदि बनाया जा सके।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]