नैनीताल में VHP की सुरक्षा में डांडिया_गैर हिंदुओं की एंट्री बैन..

उत्तराखण्ड के नैनीताल में आज लेक सिटी वेलफेयर एसोसिएशन के डांडिया नृत्य में गैर हिंदुओं का आना प्रतिबंधित किया गया है। इसके लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के जवान सुरक्षा व्यवस्था का कार्यभार संभालेंगे।
नैनीताल प्रखंड के बजरंग दल संयोजक मंनोज कुमार ने बताया कि आज होने वाले डांडिया महोत्सव की तैयारियों को लेकर बीती शाम एक बैठक हुई। लेक सिटी वेलफ़ेयर क्लब द्वारा होने वाले डांडिया महोत्सव में गौर हिंदुओं के लिए स्थान नहीं है।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के साथ लेक सिटी के सदस्यों की बैठक में सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को सौंपा गया है। बजरंग दल ने लव जिहाद रोकने और डांडिया महोत्सव में केवल हिंदुओं के प्रवेश की अनुमाती दी है। इसके लिए बजरंग दल अपनी पूर्ण रूप से सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैयार हो गया है।
उन्होंने, डांडिया महोत्सव में आने वालों से निवेदन किया है की मरियादा और संस्कारी वस्त्र पहनकर ही कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करें। उन्होंने कहा कि आपत्तिजनक वस्त्रों में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। ये भी आश्वासन दिया कि नैनीताल में माताओं और बहनो की सुरक्षा के लिए बजरंग दल हमेशा तत्पर रहता है।
लेक सिटी वेलफेयर क्लब की संयोजक रमा भट्ट ने बताया कि उन्होंने इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कॉलेज की छात्राओं को भी बुलाया है। इसमें, शालीनता और सभ्यता बानी रहे इसके लिए बजरंग दल आदि से संपर्क हुआ था।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




उत्तराखंड : निर्वाचन आयोग का बड़ा कदम, 11 राजनीतिक दलों को किया डीलिस्ट
नैनीताल में VHP की सुरक्षा में डांडिया_गैर हिंदुओं की एंट्री बैन..
रामनगर रिसोर्ट विवाद : HC ने पूछा- “एस.एच.ओ. को अभी तक क्यों नहीं हटाया?”सरकार ने दिया जवाब
UKSSSC पटवारी पेपर लीक मामला : पुलिस की हिरासत में आरोपी खालिद..