बढ़ी सरगर्मियां,सपा के हल्द्वानी मेयर प्रत्याशी और नागर ने छोड़ा मैदान,9 नामांकन निरस्त_8 बाहर
हल्द्वानी : कुमाऊं की सबसे हॉट सीट नगर निगम हल्द्वानी में आगामी चुनाव की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। नामांकन वापसी के आखिरी दिन प्रत्याशियों के बीच होड़ मच गई, जिसमें 267 पार्षद प्रत्याशियों में से 9 के नामांकन निरस्त हो चुके हैं, जबकि 8 ने खुद चुनावी मैदान से बाहर होने का ऐलान किया है।
रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने बताया कि नामांकन वापसी की प्रक्रिया आज समाप्त हो जाएगी। इसके बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन कल से शुरू होगा।
हल्द्वानी मेयर चुनाव में कांग्रेस को मिली राहत: शोएब अहमद ने नामांकन वापस लिया”
वहीं बड़ी खबर ये है। कि हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शोएब अहमद ने आज नामांकन वापस ले लिया है। सपा प्रत्याशी द्वारा मैदान छोड़न से कांग्रेस पार्टी को एक बड़ी राजनीतिक राहत मिली है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव शोएब अहमद ने कहा यह फैसला जनहित में लिया है, और साथ ही कहा कि पिछले 10 वर्षों से बीजेपी का मेयर जनता को निराश कर रहा था।
इस फैसले से कांग्रेस को आगामी चुनावों में एक मजबूत स्थिति में आने का मौका मिल सकता है, क्योंकि अब मुकाबला सीधे तौर पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच होगा, जिससे मत विभाजन की संभावना कम हो जाएगी। यह कदम आगामी चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इसका चुनाव परिणामों पर क्या असर पड़ता है।
“हल्द्वानी चुनाव में बड़ा उलटफेर: रूपेंद्र नागर ने भाजपा को समर्थन दिया
हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद के चुनाव में बड़ा मोड़ उस समय आया, जब हिंदूवादी नेता रूपेंद्र नागर ने अपना निर्दलीय नामांकन वापस लेते हुए भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया। नाम वापसी के अंतिम दिन, रूपेंद्र नागर निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और अपनी उम्मीदवारी को समाप्त किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, “हल्द्वानी में भाजपा का मेयर बनने से विकास कार्यों को गति मिलेगी और हिंदुत्व के मुद्दों पर भी चर्चा हुई है।”
भाजपा द्वारा इन मुद्दों पर ध्यान देने का आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने अपना समर्थन देने का फैसला लिया। भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने बताया कि रूपेंद्र नागर के साथ विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें हल्द्वानी के विकास के लिए मिलकर काम करने पर सहमति बनी। उन्होंने रूपेंद्र नागर के समर्थन को भाजपा के लिए महत्वपूर्ण बताया और कहा, “यह गठजोड़ हल्द्वानी में भाजपा की स्थिति को और मजबूत करेगा।”
हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में अब मुकाबला और भी रोचक हो गया है। आगामी 23 जनवरी को मतदान होगा, जबकि 25 जनवरी को मतगणना और विजेताओं की घोषणा होगी। मुख्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवार और निर्दलीय प्रत्याशी अपनी-अपनी रणनीति पर अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। इस बीच, हल्द्वानी के वार्डों में चुनावी चर्चा और जनता के बीच उत्साह की लहर साफ दिखाई दे रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]