ईद मुबारक : नज़र आया ईद का चांद,कल पूरे देश में ईद उल फितर

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी समेत देश भर में ईद का चांद आज रविवार (30 मार्च 2025) को दिखाई दिया है. ऐसे में पूरे भारत देश में ये त्योहार 31 मार्च यानी सोमवार को मनाया जाएगा.. चांद दिखने के बाद आधिकारिक तौर पर घोषणा की गयी है कि ईद-उल-फितर सोमवार को मनाई जाएगी।

बताते चलें 29वें रोज़े को आज ईद का चांद दिखाई दिया है। देश में रमज़ान का महीना 02 मार्च से शुरू हुआ था।

बाजारों में चहल-पहल बढ़ी

रमजान महीने की समाप्ति के बाद दसवें महीने शव्वाल की पहली तारीख को ईद मनाई जाती है. इस दिन लोग एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं, ईदगाह में नमाज अदा की जाती है और मीठी सेवाईंयों के साथ ही तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं. ईद-उल-फितर देशभर के बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है।

बेकरी, कन्फेक्शनरी, रेडीमेड गारमेंट और क्रॉकरी की दुकानों पर लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि बेकरी की दुकानों पर खरीददारों की लंबी लाइनें लग रही हैं।

ईद के दिन लोग महीने भर रोजे रखने के बाद पूरे दिन खाने-पीने की शुरुआत करते हैं, मस्जिदों में खास नमाज अदा की जाती है, बड़े छोटे बच्चों को ईदी देते हैं और लोग एक दूसरे घर मिलने के लिए जाते हैं। उत्तराखंड और दिल्ली-मुंबई समेत देश के कई राज्यों में ईद-उल-फितर के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।

GKM News की तरफ से आप सभी को ईद की दिली मुबारकबाद

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page