नक्शा पास करने में देरी नहीं : डीएम वंदना

ख़बर शेयर करें

Nainital : जिलाधिकारी वंदना ने मंगलवार को जिला विकास प्राधिकरण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राधिकरण में लम्बित भवन मानचित्र स्वीकृति, आपत्तियों एवं अन्य वादों की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बार-बार एक ही मामले में आपत्ति लगाए जाने की प्रक्रिया पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे तत्काल समाप्त करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि प्राधिकरण कार्यालय में प्राप्त सभी आवेदनों का निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सचिव प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल को निर्देशित किया कि भवन मानचित्र स्वीकृति की प्रक्रिया निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरी की जाए। साथ ही उन्होंने सप्ताह में एक दिन आपत्ति निवारण शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिए, ताकि आमजन की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जा सके।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय में दस्तावेजों के रख-रखाव की स्थिति, लंबित प्रकरणों की श्रेणीबद्ध सूची, अवैध निर्माणों पर की जा रही कार्रवाई और कार्यालय के डिजिटलीकरण कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अव्यवस्था या लापरवाही बरतने वाले अभियंताओं के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने कहा कि सभी लंबित वादों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए, विशेषकर सबसे पुराने प्रकरणों को पहले निपटाया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि अवैध निर्माणों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, जिससे नियमों का उल्लंघन रोकने में सख्ती लाई जा सके।

निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी ने कार्यालय की समग्र कार्यप्रणाली को बेहतर और जनोन्मुखी बनाने पर बल देते हुए सभी अधिकारियों को सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *