जनसुनवाई बबियाड़ में : DM ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, समाधान वहीं तय..


धारी (नैनीताल) :
जनपद नैनीताल के दूरस्थ क्षेत्र बबियाड़ में शुक्रवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई शिविर में जिलाधिकारी वंदना ने क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को न केवल गंभीरता से सुना, बल्कि मौके पर ही समाधान के निर्देश भी दिए। कुल 112 जनसमस्याएं दर्ज की गईं, जिनमें बड़ी संख्या में आपदा, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, जल एवं शिक्षा से जुड़ी शिकायतें शामिल रहीं।

राजकीय इंटर कॉलेज बबियाड़ में आयोजित इस बहुउद्देश्यीय जनसुनवाई शिविर की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर भूस्खलन प्रभावित स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपदा में क्षतिग्रस्त शोबन राम के घर का मुआयना किया और अधिकारियों को आवश्यक सहायता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर बसाने के लिए हरसंभव मदद दी जाएगी।
सड़क और सुरक्षा कार्यों को लेकर निर्देश
जिलाधिकारी ने पदमपुरी-बबियाड़-दुधली सड़क मार्ग का निरीक्षण करते हुए लोक निर्माण विभाग (लोनिवि)।को मार्ग का शीघ्र डामरीकरण एवं सुधार कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही भू-संरक्षण हेतु भूवैज्ञानिकों की सहायता से सर्वे कर ट्रीटमेंट योजना तैयार करने को कहा। उन्होंने कालागड़ी नदी से जुड़े क्षेत्रों में सुरक्षात्मक कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही।
भूस्खलन की जद में आए विद्युत पोलों को तत्काल शिफ्ट करने और क्रिटिकल जोन में साइड ट्रीटमेंट कार्य करने के लिए भी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।
ग्रामीणों द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए गए अधूरे और घटिया कार्यों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने **10 दिनों में थर्ड पार्टी जांचऔर एक माह में अधूरे कार्यों को पूर्ण करने का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने कहा कि खराब कार्य की वसूली संबंधित अधिकारी से की जाएगी।
कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा पर जोर
कृषि, उद्यान और पशुपालन विभागों को एक सप्ताह के भीतर कैंप लगाकर बीज, उपकरण और अन्य सामग्री वितरित करने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए गांवों में नियमित स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश भी दिए गए।
शिक्षा क्षेत्र में अध्यापकों की अनुपस्थिति पर चिंता जताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में नियुक्त होते ही अवकाश पर जाने वाले शिक्षकों को मेडिकल बोर्ड में भेजा जाएगा। क्षतिग्रस्त विद्यालय भवनों की मरम्मत और अध्यापकों की तैनाती पर भी तत्काल कार्यवाही के आदेश दिए।
ग्रामीणों की मांग पर झूलते विद्युत तारों और अतिरिक्त विद्युत पोल लगाने हेतु विद्युत विभाग को सर्वे कर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही गुलदार के आतंक से निजात दिलाने हेतु वन विभाग को पिंजरा लगाने के निर्देश भी जारी किए गए।
सिंचाई गूलों की मरम्मत और मानसून में क्षतिग्रस्त संपर्क मार्गों की बहाली को लेकर संबंधित विभागों को आपदा मद में प्रस्ताव तैयार कर त्वरित टेंडर प्रक्रिया अपनाने के निर्देश भी दिए गए।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल के माध्यम से जनता को योजनाओं की जानकारी दी गई और लाभ भी प्रदान किया गया।
स्वास्थ्य विभाग: 350 लोगों का परीक्षण व मुफ्त दवा वितरण
आयुर्वेदिक विभाग: 110 लोगों को चिकित्सा सेवाएं
कृषि/उद्यान विभाग: 60 किसानों को बीज, रसायन व उपकरण
पशुपालन विभाग – 25 लाभार्थियों को पशु औषधि
आधार सेवाएं – 90 लोगों के आधार बनाए व अपडेट किए
यूसीसी – 6 प्रमाण पत्र जारी
समाज कल्याण विभाग -15 पेंशन आवेदन प्राप्त, योजनाओं की जानकारी दी
जिलाधिकारी ने मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं से भी बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं।
शिविर में विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, क्षेत्र प्रमुख भावना आर्या, दीपक पोडवाल, ग्राम प्रधान प्रकाश चंद्र, उप जिलाधिकारी के. एन. गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com