हल्द्वानी में कल इन वाहनों का डायवर्जन,निकलने से पहले जरूर देखें ये प्लान..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी शहर में कल रामबारात के अवसर पर दोपहर 2 बजे से हल्द्वानी में बडे वाहनों एवं बसों का डायवर्जन प्लान पुलिस ने जारी कर दिया है। अगर आपको जाम से बचना है तो बाजार आने से पहले इस खबर को ध्यान से पढ़े यह डायवर्जन प्लान ..

कल दिनांक 15/10/2023 रामबारात के अवसर पर समय 14:00 बजे से बडे वाहनों एवं बसों का डायवर्जन प्लान निम्न रहेगा।

🚸 बरेली रोड से आने वाले समस्त बड़े वाहन तीनपानी बाईपास तिराहा से डायवर्ट होकर गौला पुल / गौला बाईपास होते हुए हल्द्वानी / नारीमन / काठगोदाम से अपने गन्तव्य की ओर जायेंगे ।

🚸 रामपुर रोड से आने वाली समस्त बड़े वाहन टीपी नगर से डायवर्ट होकर होंडा शोरूम होते हुए बरेली रोड से तीनपानी बाईपास तिराहा से गौला पुल ताज चौराहा होते हुए रोडवेज बस स्टेशन जायेंगे ।

छोटे वाहन

🚸 बरेली रोड से आने वाले समस्त छोटे वाहन गांधी तिराहा से डायवर्ट होकर FTI तिराहा, ITI तिराहा होते हुये मुखानी चौराहा / नवाबी रोड होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे ।

🚸 रामपुर रोड से आने वाले समस्त छोटे वाहन ITI तिराहा से डायवर्ट होकर मुखानी चौराहा / नवाबी रोड होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे ।

🚸 कालाढुंगी रोड़ से आने वाले समस्त छोटे वाहन लालडांट / मुखानी चौराहा / नवाबी रोड से डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।

🚸 नैनीताल रोड से आने वाले समस्त छोटे वाहन नैनीताल कॉपरेटिव बैक तिराहे से डायवर्ट होकर अल्मोड़ा अर्बन बैक से अपने गन्तव्य को जायेंगे ।

🚸 OK होटल से दमुवाढुंगा की ओर चलने वाले ऑटो, स्टेडियम वाली गली से संचालित किये जायेगें।

🚸 मंगलपड़ाव ऑटो स्टैण्ड से लालकुंआ की ओर चलने वाले ऑटो / विक्रम / मैजिक गांधी इन्टर कॉलेज तिराहे से संचालित किये जायेगें ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page