दिल्ली में मंदिर दरगाह पर बुलडोज़र कार्रवाई के विरोध में हल्द्वानी में प्रदर्शन

हल्द्वानी :
दिल्ली के झंडेवाला क्षेत्र में स्थित प्राचीन मंदिर दरगाह बाबा श्री पीर रतन नाथ जी महाराज के परिसर में डीडीए और एमसीडी द्वारा की गई बुलडोज़र कार्रवाई के विरोध में श्री रतन सेवादार मंडल, हल्द्वानी के तत्वावधान में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने राम नाम जप के साथ शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया।
श्रद्धालुओं ने बताया कि यह स्थल प्राचीन सिद्ध श्री गुरु गोरखनाथ जी से जुड़ा हुआ है और इसकी परंपरा लगभग 1500 वर्ष पुरानी मानी जाती है। वर्ष 1947 से यहां निरंतर धार्मिक अनुष्ठान, आरती, हवन, सुंदरकांड, रामायण पाठ और राम नाम कीर्तन होता आ रहा है। बुलडोज़र कार्रवाई में मंदिर के लंगर हॉल और तुलसी वाटिका को भारी क्षति पहुंची है, वहीं बिजली और पानी की आपूर्ति काटे जाने से सेवा कार्य बाधित हो गया है।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि शिवरात्रि और चैत्र नवरात्रि पर यहां विशाल मेले लगते हैं, जिनमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं और उनके लिए लंगर की व्यवस्था इसी स्थल से होती है। हल्द्वानी मंडल ने दिल्ली सरकार, मुख्यमंत्री और संबंधित विभागों से मंदिर ट्रस्ट की भूमि वापस देने, ध्वस्त संरचनाओं को पुनः बहाल करने और पवित्र स्थल को उसके मूल स्वरूप में लौटाने की मांग की।
प्रदर्शन में मंडल के प्रधान शिव राजपाल सहित रक्षित आहूजा, टेकचंद कपूर, जय किशन कपूर, द्वारिका नाथ कपूर, मनोज कपूर, अमरनाथ सपरा, शिवांग कपूर, शम्मी कपूर, मधुबाला कपूर, श्वेता कपूर, साधना कपूर, अनीता राजपाल, नीना कपूर, स्नेह लता कपूर, शशि आहूजा, चारु कपूर, शिखा आहूजा सहित अनेक सेवादार उपस्थित रहे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




सर्द रातों में अलाव के बीच पटवारी तारा चन्द्र घिल्डियाल की नई पहल
दिल्ली में मंदिर दरगाह पर बुलडोज़र कार्रवाई के विरोध में हल्द्वानी में प्रदर्शन
मुख्यमंत्री धामी आज हल्द्वानी में, इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत..
हल्द्वानी में SIR के लिए चलेगा विशेष अभियान,मतदाताओं तक पहुंचेंगे BLO
Watch – पिंजरे में कैद खूंखार गुलदार की खतरनाक दहाड़, तीन महिलाओं की मौत के बाद पकड़ा गया..