हल्द्वानी : सोशल मीडिया पर कुमाऊंनी समाज के अपमान का आरोप,सख्त कार्रवाई की मांग

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : सोशल मीडिया पर कुमाऊंनी समाज को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से आक्रोशित ‘पहाड़ी आर्मी’ की जिला इकाई ने कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। संगठन के अनुसार, 30 अगस्त को एक फेसबुक यूजर विवेक शर्मा द्वारा कुमाऊंनी समाज की पहचान और गौरवशाली इतिहास पर सवाल उठाते हुए अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया।

जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल ने आरोप लगाया कि विवेक शर्मा की टिप्पणी कुमाऊं की ऐतिहासिक विरासत कत्युरी वंश, चंद वंश, कुल देवी माँ नंदा-सुनंदा, जिया रानी और ईष्टदेव गोलज्यू महाराज का सीधा अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी समाज को बांटने और कुमाऊंनी अस्मिता पर हमला करने का प्रयास है।

तहरीर में चेतावनी दी गई है कि यदि प्रशासन ने विवेक शर्मा पर सख्त कार्रवाई नहीं की, तो कुमाऊंनी समाज के लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। इस दौरान नगर अध्यक्ष फौजी भुवन पांडे, भगवंत सिंह राणा, कविता जीना, गीता बिष्ट, फौजी राजेंद्र कांडपाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

इस विवाद की पृष्ठभूमि में गणेश महोत्सव का आयोजन भी रहा, जिसमें ‘पहाड़ी आर्मी’ द्वारा कथित तौर पर बाहरी लोगों के विरुद्ध की गई टिप्पणी से माहौल गरमा गया। जवाब में पंडित विवेक शर्मा, जो 23 वर्षों से वैश्य महासभा हल्द्वानी और प्राचीन शिव सेवा समिति के माध्यम से गणेश महोत्सव आयोजित कर रहे हैं, ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। आरोप है कि उनके वीडियो के सिर्फ 10 सेकंड की क्लिप को तोड़-मरोड़कर प्रसारित कर समाज को भड़काने की कोशिश की गई।

वहीं इस बीच, कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने विवेक शर्मा का समर्थन किया है। कुमाऊं के प्रसिद्ध कथा वाचक सुरेश बहुगुणा ‘तत्व गुरु’, बसंत वल्लभ त्रिपाठी, नवीन चंद जोशी समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि विसर्जन सनातन संस्कृति का हिस्सा है, और यह सकारात्मक दिशा में समाज को जोड़ने का प्रयास है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *