दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के घर पर हुआ हमला ,पुलिस पर लगा बड़ा आरोप

ख़बर शेयर करें

दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हमला हुआ है. मुख्यमंत्री के घर के बाहर लगे सिक्योरिटी बैरियर और सीसीटीवी कैमरे इस हमले के दौरान तोड़े गए हैं. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला किया और तोड़फोड़ की है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा कि ‘दिल्ली में मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए है. गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़ दिए है.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस हमले को बीजेपी की साजिश करार देते हुए बताया कि के अरविंद केजरीवाल के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए है. सिसोदिया के अनुसार गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़े गए हैं. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली पुलिस के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए गुंडों की मदद का भी आरोप लगाया. डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी के गुंडे केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ करते रहे और बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह उन्हें घर के दरवाज़े तक लेकर आई.

दरअसल बीजेपी के कार्यकर्ता आज अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया है. कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का मजाक उड़ाने को लेकर ये प्रदर्शन किया गया. लेकिन इस प्रदर्शन के बाद तोड़फोड़ की घटना सामने आई है.

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने तकरीबन 70 लोगों को हिरासत में लिया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक BJP युवा मोर्चा का धरना था. सुबह 11:30 बजे धरना शुरू हुआ. 150 से 200 कार्यकर्ता मुख्यमंत्री द्वारा कश्मीर फाइल्स पर दिए बयान से आहत होकर उनके निवास के बाहर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे‌. 1 बजे के करीब कुछ प्रदर्शनकारी 2 बैरिकेडिंग को तोड़कर मुख्यमंत्री निवास तक पहुंचे और नारेबाजी शुरू की. प्रदर्शनकारियों के हाथ में पेंट का डब्बा भी था, आवास के गेट पर पेंट डाला गया, बूम बेरियर और CCTV कैमरा टूटा पाया गया. पुलिस ने 70 लोगों को हिरासत में लिया, कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page