देहरादून: रायपुर (गोली कांड) मर्डर केस के मुख्य आरोपी को इस राज्य से उठा लाई पुलिस…

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड: बीते दिन देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई वारदात के बाद फरार चल रहे आरोपी को राजस्थान से धर दबोच लिया गया जिसकी जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रायपुर मर्डर केस में मुख्य आरोपी रामवीर जो कि मुजफ्फरनगर का रहने वाला है।

और कई मुकदमे इस पर पहले भी हो चुके हैं को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है,वही एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है, यानी अब तक कुल पांच आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है,इसके साथ ही एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दर्ज एफआईआर के मुताबिक घटना में संलिप्त अन्य दो आरोपी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

रायपुर गोलीकांड के बाद बवाल

देहरादून में हुए गोलीकांड को लेकर अब परिजन और स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए हैं। घटना से आक्रोशित स्वजनों और क्षेत्रवासियों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया और डोभाल चौक पर जाम लगाया। प्रदर्शनकारियों को समझाने गई पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

इस बीच घटना के मुख्य अभियुक्त रामबीर को हल्की मुठभेड़ के बाद राजस्थान से दून पुलिस ने हिरासत में लिया है।एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि वे लगातार सभी टीम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। फरार अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए विभिन्न राज्य में देहरादून पुलिस की स्पेशल टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

रविवार देर रात देहरादून के रायपुर थाना इलाके में डोभाल चौक पर गोलीकांड की घटना सामने आई। जिसमें मामूली विवाद के बाद तीन लोगों पर गोली चलाने की घटना हुई। इस में एक युवक की मौत हो गई और दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को युवक की बॉडी ले जाते समय भी परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा। इस बीच स्थानीय विधायक के आने के बाद मामला शांत हुआ। घटना के प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page