भू-कानून पर गहरी चर्चा : CS ने जिलाधिकारियों से रिपोर्ट पर लिया अपडेट

ख़बर शेयर करें

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भू-कानून के सम्बन्ध में तहसील स्तर पर हितधारकों के साथ की गई बैठकों की रिपोर्ट पर अपडेट लिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे हर तहसील की रिपोर्ट का गहन विश्लेषण करते हुए जिला स्तर पर एक सारगर्भित रिपोर्ट तैयार करें।

सीएस राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि रिपोर्ट में धरातल स्तर पर आम जनता, सामाजिक कार्यकर्ताओं, राज्य आन्दोलकारियों, और राजनैतिक कार्यकर्ताओं सहित सभी वर्गों के सुझाव सम्मिलित किए जाएं। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट को तुरंत शासन को भेजा जाए।

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में भाग लिया और कुमाऊं मंडल की भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनज़र भू-कानून के प्रावधानों पर अपने सुझाव दिए।

मुख्य सचिव ने विशेष रूप से उपजिलाधिकारियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए तहसील स्तर पर बैठकों के आयोजन पर जोर दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page