नैनीताल में लैपर्ड कैट की मौत का सिलसिला जारी, वाहन की टक्कर से हुई मौत

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के नैनीताल में लैपर्ड कैट की मौतों का क्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। न्यू पालिका मार्किट के पीछे जंगली चूहों के शिकार करने पहुंची लैपर्ड कैट को वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। वन विभाग मृत वन्यजीव को पोस्टमार्टम के लिए अपने साथ ले गया।


नैनीताल के पश्चिमी अयारपाटा हिल में राजभवन रोड पर बाघ(टाइगर)के बराबर महत्व रखने वाली शिड्यूल 1 की लैपर्ड कैट का शव मिलने से वन्यजीव प्रेमियों में मायूसी छा गई। बताया जा रहा है कि ये लैपर्ड कैट जंगली चूहों के शिकार करने के लिए तिब्बती मार्किट के पीछे न्यू पालिका मार्किट में पहुंची थी।

लौटते वक्त इसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे इसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे पहले भी 26 अक्टूबर को इसी क्षेत्र में एक लैपर्ड कैट की अज्ञात कारणों से मौत हो गई थी। बीते रोज शनिवार को हल्द्वानी रोड में एक नंबर के पास एक लैपर्ड कैट का शव मिला था जिसके वाहन के दबने की आशंका जताई गई थी।

इससे पहले भी इस सुंदर विलुप्तप्राय वन्यजीव लैपर्ड कैट के मृत मिलने की सूचनाएं आती रही है। वन विभाग को सूचना मिलने के बाद वो इसे लेकर चले गए और बताया कि इसका नैनीताल के उच्च स्थलीय वन्यजीव उद्यान(ज़ू)में पोस्ट मार्टम किया जाएगा।

प्रत्यक्षदर्शी नरेंद्र चम्याल का कहना है कि ये लैपर्ड कैट आए दिन वहां पनप रहे बड़े साइज के चूहों के शिकार करने आती थी। आज शिकार के बाद लौटते वक्त किसी वाहन की चपेट में आने से इसकी मौत हो गई।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page