नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट_25 लोगों की जिंदा जलकर मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

नॉर्थ गोवा में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक गैस सिलेंडर फटने से नाइटक्लब में भीषण आग लग गई। यह धमाका रात लगभग 1 बजे रसोई के पास हुआ। इस घटना में कम से कम 25 लोगों की मौत हुई, जिनमें अधिकतर क्लब के कर्मचारी थे।
सात लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है क्योंकि उसे 60% से ज्यादा जलन है। मरने वालों में से केवल दो की मौत जलने से हुई, जबकि बाकी लोगों की मौत धुएं के कारण सांस घुटने से हुई। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि मृतकों में ज्यादातर रसोई कर्मचारी थे, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मरने वालों में 3–4 पर्यटक भी थे।
गोवा पुलिस ने बयान में कहा कि नाइटक्लब बिर्च बाय रोमीओ लेन, अरपोरा में आग लगने से 25 लोगों की मौत हुई है। इसमें 4 पर्यटक, 14 स्टाफ सदस्य हैं, जबकि 7 लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। छह लोग घायल हैं और उनका इलाज जारी है। आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। जांच पुलिस और फायर डिपार्टमेंट कर रहे हैं और कानूनी कार्रवाई भी शुरू की गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख जताया और कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से बात कर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।
शुरुआती जांच से पता चलता है कि सिलेंडर शायद गैस लीक होने की वजह से फटा। घटना के समय कर्मचारी रसोई की सफाई और बंद करने का काम कर रहे थे। वास्तविक कारण का पता फॉरेंसिक जांच से चलेगा। फॉरेंसिक टीम ने जगह से सैंपल इकट्ठे कर लिए हैं और प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
जांच के लिए नाइटक्लब को सील कर दिया गया है। क्लब के मालिकों और मैनेजरों से सुरक्षा उपायों, आपातकालीन निकास और गैस-सुरक्षा नियमों को लेकर पूछताछ की जा रही है। डीजीपी ने कहा कि गैस कनेक्शन, फायर सिस्टम और बचाव व्यवस्था सहित सभी सुरक्षा प्रबंधों की जांच की जाएगी।
मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। घायलों की पहचान अभी पूरी तरह नहीं हो सकी है। रेस्क्यू टीम मलबे में तलाश जारी रखे हुए है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अंदर कोई और व्यक्ति फंसा न हो।
इस हादसे के बाद पूरे इलाके के नाइटक्लबों की फायर सेफ़्टी जांच अनिवार्य कर दी गई है। स्थानीय विधायक माइकल लोबो ने बताया कि सभी शव बरामद कर लिए गए हैं और अब उन क्लबों के लाइसेंस रद्द किए जाएंगे जिनके पास मान्य फायर सेफ़्टी अनुमति नहीं होगी।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




हाईकोर्ट का बड़ा फैसला_आउटसोर्स कर्मचारियों की 2,000 नौकरियां बचीं..
ठेकेदारी खत्म – पॉलीहाउस का पैसा अब सीधे किसानों के खाते में..
मुख्यमंत्री धामी कल नैनीताल दौरे पर_ये रहेगा शेड्यूल..
हल्द्वानी में ऑटो- ई-रिक्शा चालकों पर सख़्ती_परिवहन विभाग ने कसे नियम
टॉर्चर केस – पूर्व SSP आईपीएस लोकेश्वर दोषी करार, कार्यवाही के निर्देश..