नए साल पर बाबा नीब करौरी महाराज के धाम में दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड के कैंचीं धाम आश्रम में नए वर्ष पर दर्शन और प्रण लेने(resolution)करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। भक्तों व पर्यटको ने 2025 की शुरुआत बाबा नीब करोरी का आशीर्वाद लेकर करी है।
नैनीताल में नए साल की शुरुआत के लिए देशभर से सैलानी पहुंचे थे।

इसके बाद एक जनवरी 2025 को अधिकतर लोगों ने कैंची धाम, नयना देवी मंदिर, हनुमान गढ़ आदि मंदिरों में दर्शन करके अपने साल की शुरुवात की। इस दौरान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। हजारों की संख्या में भक्त कैंची धाम मंदिर पहुंचे और बाबा से नए साल को सम्पन्न और सफल बनाने का आशीर्वाद लिया।

भक्तों ने अपनी इच्छाशक्ति को सुदृढ करते हुए नए नए प्रण लिए। किसी ने नाश, बुरी आदतों को छोड़ने तो किसी ने अपने व्यवहार को संभालने का प्रण किया। कई लोगों ने तो वर्ष 2025 में अकूत दौलत कमाने का तक प्रण ले लिया। प्रण लेने वालों में एक बड़ी संख्या उनकी थी जो राष्ट्र और धर्म की उन्नति के लिए काम करना चाहते थे। इसके साथ ही कई लोगों ने प्रदेश और देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।


श्रद्धालुओ की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भक्तों के वाहनों को भवाली में ही रोककर नैनी बेंड बाईपास, सैनेटोरियम बाईपास, भवाली पार्किंग आदि में सुरक्षित खड़ा करवाया। पुलिस ने भक्तों के लिए भवाली से कैंची धाम के लिए सटल सेवा की व्यवस्था की। भक्त कैंचीं धाम पहुंचकर भाव विभोर दिखे।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page