कोविड-गाइडलाइन को नज़रंदाज़ करना पड़ेगा भारी ..देखिये पुलिस अब इस तरह सिखा रही सबक़

ख़बर शेयर करें

नैनीताल :

कोरोना के नये वैरिएंटओमिक्रोन व कोविड के बढते मामलों को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को तत्काल निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानो एवं भीड़ भाड़ वाले स्थानों में लाउड स्पीकर के माध्यम से आम जनमानस को कोविड की नई गाइड लाईन का पालन करने, मास्क पहनने, तथा सामाजिक दूरी बनाये रखने, एवं हाथों को बार बार सैनेटाईज करने व भीड़ भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचने की अपील करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये।

आदेशानुसार जनपद नैनीताल के समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में लाउड स्पीकर के माध्यम से जनता को कोरोना के नएं ओमिक्रोन महामारी के बारे में जागरूक किया जा रहा हैं तथा बिना मास्क के सार्वजनिक स्थान पर घूमने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन ना करने पर कोविड के नियमों का उल्लघंन करने वालें कुल 598 व्यक्तियों के महामारी एक्ट के अन्तर्गत चालान कर संयोजन शुल्क 94500/ रु0 वसूल किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page