उत्तराखंड में कोरोना पकड़ रहा रफ्तार,71 नये संक्रमित

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में लगभग तीन माह बाद एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक संक्रमित मिले हैं। सोमवार को 11 जिलों में 71 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें देहरादून जिले में सर्वाधिक 44 मामले सामने आए हैं। वर्तमान में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 147 पहुंच गया है।

प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे के भीतर राज्य में कोरोना के 71 नये मरीज मिले हैं। देहरादून में 44, नैनीताल में 9, अल्मोड़ा में 4, चमोली में 3, पौड़ी में 3, टिहरी में 3, चंपावत, हरिद्वार, उत्तरकाशी, ऊधमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। चंपावत व पिथौरागढ़ जिले में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है।एक जनवरी 2023 से अब तक प्रदेश में कुल 592 संक्रमित मिले। इसमें 439 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। जबकि 6 संक्रमितों की मौत हुई है। वर्तमान में 147 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

गरमपानी क्षेत्र में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। सोमवार को सीएचसी गरमपानी में तैनात एक डॉक्टर और हल्सो निवासी महिला के साथ अल्मोड़ा जिले के चौबटिया निवासी एक महिला कोरोना संक्रमित आईं हैं। सर्दी-जुकाम से पीड़ित होने पर तीनों का कोविड टेस्ट किया गया था। तीनों के संक्रमित आने पर उन्हें होम आइसोलेट किया गया है।

क्षेत्र में कोविड के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोविड के नियमों का पालन करने के साथ मास्क लगाने की अपील की है। उधर, कांडा सीएचसी में जांच कराने आए एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। जांच के बाद उसे क्वारंटीन कर दिया गया है। इधर, रानीखेत में भी एक महिला कोरोना संक्रमित मिली है। 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page