पटवारी पेपर लीक और भर्ती घोटालों पर कांग्रेस का मौन उपवास

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : दरोगा भर्ती घोटाला, पटवारी पेपर लीक अन्य घोटालों को लेकर सरकार के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतरी कांग्रेस । फारेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा व आगामी पीसीएस परीक्षा के स्थगित ना होने के विरोध में रखा मौन उपवास।

कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बावजूद राज्य में सियासत का माहौल गरमाया हुआ है एक के बाद एक भर्ती घोटालों और हाल में पटवारी पेपर लीक होने के बाद कांग्रेस ने अब एक बार फिर से सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन उपवास रखकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

इस दौरान हल्द्वानी के बुध पार्क में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता व प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले युवा मौजूद रहे। सरकार के संरक्षण में भर्तियों में धांधली का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियां हों या फिर अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की भर्ती हो युवाओं के भविष्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने कहा कि केवल दिखावे के लिए गिरफ्तारियां की जा रही हैं और कुछ दिन बाद आरोपी बेल में छूट जा रहे हैं।उन्होंने आगामी PCS और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा को स्थगित करने की सरकार से मांग की साथ ही संलिप्त अधिकारियों के ख़िलाफ़ कठोर कदम उठाए जाने की मांग के साथ सरकार की मंशा पर भी उठाए सवाल।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page