CM का हल्द्वानी दौरा_कैंची धाम मेला और बिजली-पानी की समस्या पर समीक्षा..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विकास कार्यों का जायज़ा लेने आज हल्द्वानी पहुंचे । सीएम धामी ने एफटीआई में अधिकारियों के साथ बिजली और पानी की भीषण गर्मी में हो रही किल्लत के अलावा कैंची धाम में लगने वाले मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने विभागों के संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान पर तत्परता के साथ काम करने के निर्देश दिए।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि इस बार भीषण गर्मी के चलते विद्युत विभाग के ऊपर काफी लोड है और उनके द्वारा ऊर्जा सचिव सहित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किए गए हैं कि ऊर्जा संकट ना हो इसके लिए त्वरित कार्य योजना पर कार्य किया जाए, साथ ही जो नए बिजली घर और सब स्टेशन बनाए जाने हैं उनके लिए भी तेजी से काम किए जाएं।


इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर में लगातार बढ़ रहे श्रद्धालुओं की संख्या और आगामी 15 जून को कैंची धाम में लगने वाले मेले को लेकर अधिकारियों की बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह कैंची धाम में बाबा के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं उसे हिसाब से प्रशासन को सड़कों के चौड़ीकरण और पार्किंग की व्यवस्था सहित यात्रा प्रबंधन को सकुशल संचालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा को जिस तरह से यात्रा प्राधिकरण में शामिल किया जाएगा उसी तरह कैंची धाम मंदिर को भी यात्रा प्राधिकरण में शामिल किया जाएगा. कैंची धाम मंदिर यात्रा प्राधिकरण में शामिल होने से बाबा का दर्शन करने वाले भक्तों को काफी सहूलियत मिलेंगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page