CMO आफिस नैनीताल द्वारा बनभूलपुरा में बने स्टेट एलोपैथिक डिस्पेंसरी की फ़ाइल दबा दी गयी है,जबकि सरकार ने योजना को अप्रैल 2019 में पास कर दिया था..

ख़बर शेयर करें
बड़ी लापरवाही,,,आज नैनीताल cmo आफिस में दिनाँक 5/2/20 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी भारती राणा जी को बनभूलपुरा संघर्ष समिति के नेतृत्व में एक ज्ञापन दिया गया,जिसमे बनभूलपुरा में बने स्टेट एलोपैथिक डिस्पेंसरी को सरकार द्वारा 30 लाख सलाना बजट पास हुआ है,जिसमे 1,5 लाख की रकम सरकार द्वारा पहली किस्त भी दे दी गयी गई है,जिसमे खून की सभी जाँच, टीकाकरण,गर्भवती महिलाओं की सभी जाँचे होने के लिए प्रस्ताव पास हुआ है

यहाँ डॉक्टर ,फार्मासिस्ट के साथ स्टाफ नर्स भी मौजूद रहेगी,,लेकिन cmo आफिस नैनीताल द्वारा बनभूलपुरा में बने स्टेट एलोपैथिक डिस्पेंसरी की फ़ाइल दबा दी गयी है,जबकि सरकार द्वारा ये योजना अप्रैल 2019 में ही पास हो गयी है,cmo नैनीताल को इस बात से अवगत कराया गया है उन्होंने कहा जल्द इस मामले में कार्यवाही की जाएगी, आखिर ये काम क्यो रुका इसकी जाँच की जाएगी,,अगर इस मामले में 72 घंटे के भीतर कुछ नही हुआ तो आंदोलन किया जाएगा

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page