सीएम त्रिवेन्द्र रावत का हल्द्वानी दौरा,हल्द्वानी को दी 120 करोड़ की योजनाओं की सौगात.किया लोकार्पण और शिलान्यास

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल 01.10.2020 GKM NEWS मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने तहसील परिसर में 120 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. जिसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बेस अस्पताल में आधुनिक उपकरणों का शुभारंभ करते हुए सुशीला तिवारी अस्पताल में खुले देश के चौथे जेनेरिक मेडिसिन शॉप का भी लोकार्पण किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि भाजपा सरकार साढे 3 साल में कई ऐतिहासिक कार्य कर चुकी है हल्द्वानी में आईएसबीटी और रिंग रोड को लेकर भी कार्य पाइप लाइन में है और जल्द ही रिंग रोड का पहले चरण का कार्य शुरू हो जाएगा, जिसके लिए 8 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं.

लगभग 45 करोड़ की लागत से रिंग रोड का पहला चरण का काम होगा इसके अलावा आईएसबीटी भी जल्द धरातल पर उतरेगी, इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्लाज्मा डोनेट करने वाले समाजसेवियों को भी सम्मानित किया मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत सहित जिले के कई विधायक भी मौजूद रहे.

बाईट- त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page