CM धामी ने लाठीचार्ज मामले में दिये मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

देहरादून : उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में धांधली की सीबीआई जांच करवाने की मांग को लेकर गुरुवार को युवा सड़कों पर उतर आए। गुस्साए युवाओं ने पुलिस पर जमकर पथराव किया तो वहीं पुलिस ने भीड़ को तीतर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कई लोगों को चोटें आई हैं। इसके बावजूद आंदोलन छोड़ कर कोई भी नहीं गया और देर शाम तक आंदोलनकारी गांधी पार्क के बाहर राजपुर रोड पर डटे रहे। वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं।

8 फरवरी को गांधी पार्क में धरने के दौरान घटी घटना के बाद 9 फरवरी को बेरोजगार संघ की ओर से आयोजित धरने के दौरान हुए पथराव और लाठीचार्ज की वजह से कानून व्यवस्था की विषम परिस्थिति उत्पन्न हो गई थी।

कानून व्यवस्था की उत्पन्न विषम परिस्थिति और लाठी चार्ज के पूरे घटनाक्रम की विस्तृत मजिस्ट्रीयल जाँच के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने मुख्य सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि जाँच अधिकारी समस्त तथ्यों और परिस्थितियों की जाँच कर विस्तृत जाँच आख्या शासन को उपलब्ध करायेंगे।

भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक होने के बाद से ही बेरोजगारों द्वारा इन परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की जा रही थी। इसके साथ ही इनकी मांग है कि जिन अभ्यर्थियों ने पैसे देकर पेपर खरीदे थे, उनके नाम भी सार्वजनिक किए जाएं और इन लोगों को अब परीक्षा में बैठने न दिया जाए। युवाओं का कहना है कि अब 12 फरवरी को होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा में वे अभ्यर्थी भी शामिल हो रहे हैं, जो इससे पहले पेपर खरीद कर परीक्षा दे चुके हैं। इसके विरोध में भी बुधवार को ही रोजगार संगठन के बैनरतले युवा गांधी पार्क में धरने पर बैठ गए।

लोगों को रात में भी पुलिस ने बर्बर तरीके से घसीट कर वहां से उठाया, जिसके बाद गुरुवार सुबह यह खबर फैलते ही हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। हजारों की संख्या में उमड़ी युवाओं की भीड़ देख कर पुलिस-प्रशासन भी सकते में आ गया। हालांकि, भारी संख्या में फोर्स तैनात थी। इसी बीच युवाओं को हटाकर जाम खोलने का प्रयास पुलिस ने किया तो युवाओं ने पुलिस पर पत्थर बरसा दिए। कुछ समय के लिए तो वहां पर जमकर पत्थरबाजी हुई। इन लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज कर दिया।

जिससे कई लोगों को चोटें भी आईं। यहां तक कि इन्हें पल्टन बाजार की ओर पुलिस ने खदेड़ा तो वहां भी भगदड़ मच गयी। और बाजार में खरीदारी करने आए लोग भी चीखने-चिल्लाने लगे थे।वहीं, इस दौरान आंदोलनकारियों से वार्ता के लिए आए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, डीएम सोनिका की भी बात भी इन लोगों ने नहीं सुनीं। इसी बची भीड़ में से कुछ लोगों ने पानी की खाली बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं, जिससे सिटी मजिस्ट्रेट की आंख में भी चोट लग गई।

बेरोजगार संघ का प्रदेश बंद आज
उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने गांधी पार्क में बुधवार रात और बृहस्पतिवार को शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों और छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को प्रदेश बंद का आह्वान किया है। संघ ने विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक, पूर्व सैनिक, छात्र संगठन, कर्मचारी संगठन, टैक्सी यूनियन व व्यापारिक संगठनों से समर्थन की अपील की है। संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि प्रदेशभर के बेरोजगार और छात्र अपनी जायज मांगों को लेकर सत्याग्रह कर रहे थे। लेकिन, पुलिस ने बुधवार की रात और फिर बृहस्पतिवार को युवाओं के साथ जो बर्बरता की है, उससे पूरे प्रदेश में आक्रोश है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page