सीएम धामी ने किया ई-विधान एप्लिकेशन का शुभारंभ,अब डिजिटल विधानसभा..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड – देहरादून : मंगलवार को विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ई-विधान एप्लीकेशन (NeVA) का लोकापर्ण किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी और सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे। पहली बार विधानसभा का बजट सत्र नेशनल ई-विधान एप्लीकेßशन के तहत संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत विधानसभा को पूरी तरह से पेपर लेस किया जाएगा।

विधायकों को सभी दस्तावेज मिलेंगे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में विधानसभा के कार्यों को डिजिटल और पेपरलेस बनाने के लिए ई-विधानसभा प्रणाली अपनाई गई है। इसके माध्यम से विधायकों को कार्यसूची,विधानसभा में पूछे गये प्रश्नों के जवाब और अन्य दस्तावेज अब ऑनलाइन उपलब्ध कराये जायेंगे।

इसके तहत विधानसभा में विधायकों की टेबल पर टैबलेट लगाए गए हैं। जिसमें सभी दस्तावेज डिजिटल रूप से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी, बल्कि विधानसभा की कार्यवाही भी अधिक दक्षता से संपन्न होगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page