ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने_CM धामी आ रहे हैं हल्द्वानी,ये रहेगा शेड्यूल..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 14 फरवरी को 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस सिलसिले में वे हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री के देहरादून से दोपहर 12 बजे गौलापार पहुंचने की संभावना है, जहां वे दो घंटे तक समापन समारोह की तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके बाद, वे 2.30 बजे हेलीकॉप्टर से काशीपुर के लिए रवाना होंगे।

जिला प्रशासन समापन समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियों में जुटा है। देर रात जिलाधिकारी वंदना ने समापन समारोह स्थल का निरीक्षण किया और विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल तक के मार्ग पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मंच निर्माण और स्वागत की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

इसके अलावा, जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि एलईडी स्क्रीन के जरिए समारोह का सजीव प्रसारण अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके। उन्होंने गौलापार में आगंतुकों के लिए पार्किंग स्थल, पेयजल, विद्युत और मोबाइल शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

समारोह की सफलता के लिए जिलाधिकारी ने इवेंट प्रबंधन से कहा कि कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए और पूर्वाभ्यास कर लिया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय संस्कृति की झलक दिखाई दे।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी एफआर चौहान, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page