हल्द्वानी में इन 6 नए रूटों पर सिटी बस सेवा को मंज़ूरी..


हल्द्वानी शहर में यातायात सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। 21 जून से शहर में सिटी बस सेवा शुरू होगी। इसकी मंजूरी आयुक्त और सचिव माननीय मुख्यमंत्री दीपक रावत ने रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आरटीए) की बैठक में दी। बैठक काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में आयोजित की गई थी।
सिटी बस सेवा के तहत शहर के 168 किलोमीटर के दायरे में 6 नए रूटों पर बसें चलाई जाएंगी। इन बसों का संचालन प्राइवेट ऑपरेटर्स द्वारा किया जाएगा, जिन्हें बस खरीदने के लिए तीन महीने का समय दिया गया है। सभी बसें पर्यावरण के अनुकूल सीएनजी या बीएसवीआई ईंधन पर आधारित होंगी, जिससे प्रदूषण को कम किया जा सकेगा।
हल्द्वानी शहर में इन 6 रूटों पर चलेंगी बसें..
रूट नंबर- एक (दूरी 45.60 किमी)
रानीबाग से रोडवेज बस स्टैंड, स्टेडियम रोड, मुखानी, कुसुमखेड़ा, ब्लॉक, फतेहपुर, लामाचौड़, भाखड़ा, कठघरिया, चौफुला चौराहा, चंबलपुल, पनचक्की, हाइडिल गेट से वापस रानीबाग।
रूट नंबर- दो (33.60 किमी)
बस स्टेशन से मंगलपड़ाव, गांधी स्कूल, तीनपानी, उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी, टीपीनगर, देवलचौर, पंचायत घर, पाल कॉलेज, त्ज्व्, कुसुमखेड़ा, लालडांठ, पनचक्की, मुखानी, कालाढूंगी चौराहे से वापस बस स्टेशन
रूट नंबर- तीन (33.60 किमी)
बस स्टेशन से काठगोदाम रेलवे स्टेशन, सर्किट हाउस, स्टेडियम, तीनपानी, गोरा पड़ाव, गन्ना सेंटर, टीपीनगर, एसटीएच, धान मिल, पीलीकोठी, मुखानी, कालाढूंगी चुराने वापस बस स्टैंड।
रूट नंबर- चार (12.20 किमी)
बस स्टेशन से सिंधी चौराहा, रामपुर रोड, देवलचौड़, बिड़ला स्कूल, गैस गोदाम रोड, सेंट्रल अस्पताल से मुखानी से कालाढूंगी चौराहा होकर वापस बस स्टैंड।
रूट नंबर- पांच (18.80 किमी)
बस स्टेशन से दुर्गा सिटी सेंटर, नवाबी रोड, मुखानी, कुसुमखेड़ा, कमलुवागांजा, लामाचौड़, भांखड़ा
रूट नंबर- छह (21.60 किमी)
बस स्टेशन से स्टेडियम रोड, मुखानी, कुसुमखेड़ा, ऊंचापुल, कमलुवागांजा, मुखानी होकर वापस बस स्टैंड
आयुक्त ने कहा कि इस सेवा के तहत शहर के बढ़ते ट्रैफिक को नियंत्रित करने के साथ-साथ नई बसों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। सरकार ने स्पष्ट किया है कि सभी बसें पर्यावरण के अनुकूल सीएनजी अथवा बीएसवीआई पर आधारित होंगी, जिससे प्रदूषण को कम किया जा सके। इस योजना का उद्देश्य केवल यातायात सुधारना ही नहीं, बल्कि हल्द्वानी को एक क्लीन और ग्रीन शहर के रूप में विकसित करना भी है।
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, सभी बसों में महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे। इन बसों को विशेष पहचान चिह्न दिए जाएंगे ताकि यात्रियों को इन्हें आसानी से पहचाना जा सके साथ ही बस में सीसीटीवी कैमरा, जीपीएस,कलर बोर्ड, रूट नम्बर बडे अक्षरों में अंकित किया जायेगा। बस का कलर एक ही रंग का होगा।
उन्होने बताया कि नगर बस सेवा के संचालन को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। बसों का संचालन सर्दियों में सुबह 8बजे से रात 8ः30 बजे तक और गर्मियों में सुबह 6ः30 बजे से किया जाएगा।
बैठक में नैनीताल शहर में भी ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर भी चर्चा की गई। नैनीताल शहर के मौजूदा वन-वे सिस्टम के अनुरूप नगर बसों के संचालन की योजना बनाई जा रही है, जिसमें तीन रूटो ंजिससे कॉलेज के छात्रों और नौकरीपेशा लोगों को लाभ मिलेगा। यह योजना शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी।
बैठक में आरटीओ द्वारा 9 जनवरी के बाद जारी किए गए नए परमिटों की समीक्षा भी की गई । यह बैठक नगर बस सेवा के संचालन, ट्रैफिक प्रबंधन और नई बस योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। इससे न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि शहर की यातायात व्यवस्था में भी सुधार आएगा।
बैठक में पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों मे 35 रूटों में बस संचालन की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर स्वीकृति प्रदान की गई। आबादी क्षेत्रों में जो सामग्री के गोदाम है जिससे लोगों को भारी परेशानी होती है वही जाम की स्थिति बनी रहती है उन क्षेत्रों में भारी वाहनों माल ढुलाई हेतु भारी वाहनो के परमिट ना दिये जांए इसके लिए पुलिस एवं आरटीओ महकमा नियमित चैंकिग कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आयुक्त ने कहा पर्वतीय क्षेत्रों में वाहनों में ओवरलोडिंग कतई बर्दाश्त नही की जायेगी इसके लिए अधिकारी नियमित चैंकिग कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
बैठक में रोडवेज, केमू एवं निजी बस संचालकों द्वारा जिन रूटों पर वाहनों का संचालन हेतु आवेदन किया गया उन स्थानों के लिए सर्वे रिपोर्ट के स्वीकृति के आधार पर बस संचालन की अनुमति दी गई। आयुक्त ने कहा कैंचीधाम मन्दिर हेतु हल्द्वानी से नई शटल बसों का संचालन शीघ्र ही किया जायेगा इसके लिए 25 केमू एवं निजी वाहनों की अनुमति प्रदान कर दी गई है वर्तमान में केवल 6 शटल बसों का संचालन किया जा रहा था।
बैठक में आरटीओ संदीप सैनी, गुरदेव सिंह, मनोनीत सदस्य विनोद मेहरा, सूरज प्रकाश तिवारी के साथ ही रोडवेज, केमू एवं निजी बस एसोशिएसन के प्रतिनिधि मौजूद थे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com