Champion – हल्द्वानी के आदित्य ने ताशकंद में रचा सुनहरा इतिहास_तीन गोल्ड और एक सिल्वर..
हल्द्वानी स्थित रोशनी सोसायटी के पुनर्वास केंद्र के एक आदित्य गुरूरानी, ने एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप (ताशकंद, उज़्बेकिस्तान) में भारत का नाम गर्व से ऊंचा किया। मानसिक दिव्यांग होने के बावजूद, आदित्य ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से 3 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीते, जिससे उन्होंने इतिहास रचा।
आदित्य ने अपने विभिन्न इवेंट्स में ये शानदार प्रदर्शन किया:
Squat – 100 Kg – Gold Medal
Deadlift – 100 Kg – Gold Medal
Bench Press – 60 Kg – Gold Medal
Combined – Silver Medal
आदित्य की इस उपलब्धि के बाद रोशनी सोसायटी ने उनका भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया। ढोल नगाड़ों, फूल मालाओं और मिठाइयों से आदित्य का स्वागत किया गया। इस समारोह में आदित्य के परिजन, सोसायटी के पदाधिकारी, विशेष बच्चों के अभिभावक, स्पेशल एजुकेटर, थैरेपिस्ट, टीचर्स और बच्चे शामिल थे।
रोशनी सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती शिवानी पाल ने आदित्य की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “आदित्य के साथ-साथ हम अन्य बच्चों के लिए भी भविष्य में तैयारियां करेंगे, ताकि वे भी अपने टैलेंट को दिखा सकें।” उपाध्यक्ष श्रीमती हेमा परगांई ने इसे विशेष बच्चों के लिए एक प्रेरणादायक जीत बताया, जबकि सचिव श्री गोविंद मेहरा ने आदित्य की यात्रा में सहयोग देने वाले सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया।
आदित्य की इस ऐतिहासिक जीत ने न केवल रोशनी सोसायटी, बल्कि उत्तराखंड और भारत का भी गर्व बढ़ाया है। अब सोसायटी आगामी स्पेशल ओलंपिक के लिए तैयारियों की दिशा में काम करेगी, ताकि आदित्य और अन्य बच्चे अपनी प्रतिभा को और बेहतर तरीके से प्रदर्शित कर सकें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]