केंद्रीय टीम ने नैनीताल जिले में आपदा से हुए नुकसान का किया मूल्यांकन..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी :भारत सरकार की अंतर-मंत्रालयीय केंद्रीय टीम मंगलवार को नैनीताल जनपद के दौरे पर पहुंची, जहां उन्होंने इस मानसून सत्र के दौरान हुई आपदा जनित क्षति का मूल्यांकन किया। टीम ने सर्वप्रथम हल्द्वानी सर्किट हाउस में जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें आपदा से प्रभावित क्षेत्रों और क्षतिग्रस्त ढांचे की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई।

जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए टीम का स्वागत किया और जनपद में मानसून से हुई व्यापक क्षति का संपूर्ण विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने अवगत कराया कि विभिन्न विभागीय परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण हेतु कुल ₹79,891.80 लाख की धनराशि अपेक्षित है।

मुख्य रूप से लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, ऊर्जा, ग्रामीण निर्माण, पेयजल और शिक्षा विभाग को भारी नुकसान हुआ है। जिलाधिकारी ने बताया कि हल्द्वानी–भीमताल–अल्मोड़ा मुख्य मार्ग, विशेषकर रानीबाग मोटर पुल के समीप, भू-स्खलन की गंभीर समस्या से बार-बार बाधित होता रहा है, जिससे पहाड़ी जनपदों का संपर्क टूट जाता है। उन्होंने इस समस्या के स्थायी समाधान की आवश्यकता पर बल दिया।

प्रस्तुतीकरण के माध्यम से टीम को अवगत कराया गया कि आपदा के कारण कई विद्यालय भवन, सड़क मार्ग, सिंचाई नहरें, पुल, एवं अन्य सरकारी परिसंपत्तियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। प्रभावित क्षेत्रों में विशेष रूप से गोलापार, चोरगलिया, लालकुआं, हल्द्वानी, रानीबाग, रामनगर सहित अन्य पहाड़ी इलाके शामिल हैं।

जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि जनपद से होकर बहने वाली नदियां — गोला, कोसी और नंधौर — वर्तमान में गंभीर भू-कटाव की स्थिति से जूझ रही हैं, जिससे आसपास के गांव एवं नगर क्षेत्रों को खतरा उत्पन्न हो गया है।

बैठक के पश्चात केंद्रीय टीम ने जिलाधिकारी एवं तकनीकी अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। टीम ने गोला पुल, बलिया नाला तथा रानीबाग पुल क्षेत्र में जाकर स्थिति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया और जमीनी हालात की समीक्षा की।

इस अंतर-मंत्रालयीय केंद्रीय टीम में भारत सरकार के सीनियर साइंटिस्ट, सी.बी.आर.आई.(CBRI) से डॉ. डी.पी. कानूनगो, यूएलएमएमसी के निदेशक शांतनु सरकार, आईआईटी रुड़की से डॉ. रूपम तथा इंजीनियर प्रेम नेगी शामिल रहे।

निरीक्षण के दौरान जनपद से प्रभागीय वनाधिकारी कुंदन कुमार, अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी, विवेक रॉय सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

इस दौरे का उद्देश्य जनपद में आपदा के कारण उत्पन्न परिस्थितियों का वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन कर केंद्र सरकार को आवश्यक रिपोर्ट प्रेषित करना है, ताकि संभावित पुनर्निर्माण एवं राहत कार्यों के लिए आवश्यक केंद्रीय सहायता सुनिश्चित की जा सके।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *