एम्स ऋषिकेश में सीबीआई की छापेमारी,पांच अधिकारियों समेत सात पर मुकदमा दर्ज,संगीन मामला..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : सीबीआई ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स ऋषिकेश के पांच अफसरों समेत सात लोगों के खिलाफ दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं। एम्स परिसर में एक दवा की दुकान खोलने में और मेडिकल उपकरणों में खरीद में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में यह मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इससे पहले शुक्रवार को सीबीआई की टीमों ने उत्तराखंड, यूपी, हरियाणा और दिल्ली समेत 24 स्थानों पर छापे मारे।

शुक्रवार तड़के मारे छापे 
सीबीआई की टीम शुक्रवार तड़के एम्स की आवासीय कॉलोनी पहुंची। सीबीआई ने एम्स, ऋषिकेश के तत्कालीन एडिशनल प्रोफेसरों और कुछ अन्य लोगों से जुड़े ठिकानों पर छापे मारे। इसके साथ ही देश भर में 24 स्थानों पर भी एक साथ छापेमारी की गई है। एम्स के पीआरओ हरीश थपलियाल ने इसकी पुष्टि की है।

इन पर दर्ज किए मुकदमे 
सीबीआई ने तत्कालीन अतिरिक्त प्रोफेसर बलराम ओमर, तत्कालीन सहायक प्रोफेसर विजेन्द्र सिंह और अनुभा अग्रवाल, तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारी शशिकांत, तत्कालीन लेखा अधिकारी दीपक जोशी और नई दिल्ली स्थित निजी फर्म के मालिक पुनीत शर्मा और एक-एक अज्ञात के खिलाफ देहरादून की कोर्ट में भ्रष्टाचार और कदाचार के आरोप में मुकदमे दर्ज कराए। 

इन आरोपों पर कार्रवाई 
सीबीआई को शिकायत मिली थी कि स्वीपिंग मशीन की खरीद और एम्स, ऋषिकेश के अंदर एक केमिस्ट शॉप खोलने के लिएटेंडरों में गड़बड़ी की गई। सीबीआई के मुताबिक आरोपियों ने निविदा प्रक्रिया से संबंधित भारत सरकार के दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया।  फर्जी आधार पर प्रतिष्ठित बोलीदाताओं की गलत तरीके से जांच की और महत्वहीन फर्मों को काम दे दिया गया। आरोपियों ने कथित तौर पर अपराध के जुड़े साक्ष्यों को भी गायब कर दिया। 

यह हुई थी खरीद 
सीबीआई के प्रवक्ता आरसी जोशी ने बताया कि रोड स्वीपिंग मशीन की खरीद में लगभग 2.41 करोड़ रुपये और केमिस्ट शॉप खोलने केटेंडर में गड़बड़ी से एम्स को लगभग 2 करोड़ रुपये नुकसान हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page