उत्तराखंड : 9वीं की छात्रा के प्रेंग्नेंट होने पर खुला मामला,12वीं के छात्र पर केस..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने ना सिर्फ समाज को हिला कर रख दिया है। बल्कि माता-पिता और शिक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी पर भी गंभीर सवाल उठा दिए। राजधानी देहरादून के एक सरकारी स्कूल में एक 15 वर्षीय नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ 12वीं कक्षा के एक छात्र ने दुष्कर्म किया। यह मामला तब सामने आया, जब पीड़िता छात्रा छह माह की गर्भवती हो गई। मामला सामने आने पर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।

पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सरकारी स्कूल में पढ़ती है और उसी स्कूल का एक 12वीं कक्षा का छात्र उसे बहला-फुसलाकर ले जाता था। इस दौरान उसने लगभग एक साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता गर्भवती हो गई, तो परिवार को इस बात का पता चला। इस घटना ने परिवार को मानसिक रूप से तोड़कर रख दिया है।

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। एसएसपी ने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और इसे गंभीरता से लिया जा रहा है।

इस घटना कई बड़े सवाल खड़े कर दिए है। क्या युवा पीढ़ी को सही मार्गदर्शन मिल रहा है? क्या माता-पिता अपने बच्चों के साथ हो रही गतिविधियों पर पर्याप्त ध्यान दे रहे हैं? क्या शिक्षा व्यवस्था में नैतिक शिक्षा और यौन शिक्षा को पर्याप्त महत्व दिया जा रहा है? ये सभी सवाल इस घटना के बाद और अधिक प्रासंगिक हो गए हैं।समय आ गया है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए खासतौर से ठोस कदम उठाए जाएं ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page