आयुक्त के सामने आया खतौनी में नकली एडिटिंग का मामला,डीएम को जांच के आदेश

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने शनिवार को हल्द्वानी कैम्प कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में जनशिकायतों को सुना और मौके पर ही उनका समाधान किया। इस दौरान भूमि विवाद, अतिक्रमण, सड़क निर्माण और लोन से जुड़ी कई समस्याएं सामने आईं। आयुक्त ने जनता से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने जनता दरबार में आये फरियादीयों से स्वयं कार्यालय से बाहर जाकर की मुलाकात और उनकी समस्याओं को उनके बीच आकर जाना व उनका निस्तारण किया।


कुमाऊं आयुक्त ने आयोजित जनता दरबार में प्राप्त कुल 16 समस्याओं को सुना, जिनमें से अधिकांश का मौके पर निस्तारण करते हुए शेष जन-समस्याओं के निस्तारण के लिए फरियादियों को आगामी जनता दरबार में पेश होने के निर्देश दिए।

खतौनी में नकली एडिटिंग का मामला सामने आया

जनता दरबार में एक बड़ा मामला सामने आया, जिसमें कंप्यूटर के जरिए खतौनी में नकली एडिटिंग कर रजिस्ट्री कराने का आरोप लगा। यह मामला उप निबंधक कार्यालय, काशीपुर से जुड़ा है, जहां खतौनी में फर्जी दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री कराने की शिकायत मिली।

इस पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सहायक महानिरीक्षक निबंधक, रुद्रपुर को प्रत्येक निबंधन कार्यालय का रोस्टरवाइज निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी को इस मामले की त्वरित जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया।

जमीन की धोखाधड़ी का मामला, आयुक्त ने विक्रेता को धन वापसी का निर्देश दिया

जनता दरबार में एक अन्य मामले में शिकायतकर्ता अमित कुमार ने आयुक्त को बताया कि उसने राजीव कुमार और धर्मेंद्र कुमार से एक प्लॉट खरीदा था और 12.5 लाख रुपए की धनराशि दो किस्तों में अदा की। लेकिन विक्रेता पक्ष ने रजिस्ट्री नहीं कराई और प्लॉट को किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया। इस पर आयुक्त दीपक रावत ने विक्रेता पक्ष को एक सप्ताह के भीतर अमित कुमार को 12.5 लाख रुपए वापस करने का सख्त निर्देश दिया।

ग्रामीणों की सड़क निर्माण की मांग पर आयुक्त ने दिया आश्वासन

ग्राम सभा जाठा, बागेश्वर के स्थानीय निवासियों ने जनता दरबार में रोड निर्माण की मांग रखी। इस पर आयुक्त दीपक रावत ने आगामी जिला योजना में इस प्रस्ताव को शामिल करने और रोड निर्माण कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page