कैबिनेट मंत्री भगत ने 1200 परिवारों को दिया नायाब तोहफा , नही होगी अब पानी की किल्लत… जनता ने जताया आभार
नैनीताल-कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने आज साई विहार में किया नलकूप और ओवरहेड टैंक का विधिवत उद्घाटन , स्थानीय जनता ने रिकॉर्ड समय में नलकूप ,ओवरहेड टैंक निर्माण करवाने में अपने विधायक बंशीधर भगत की तत्परता पर जताया उनका आभार, कैबिनेट मंत्री ने नलकूप निर्माण हेतु भूमिदान करने वाले दिवंगत रवि दुर्गापाल को दी सच्ची श्रद्धांजलि और परिजनों का किया सम्मान ।
गौरतलब है लोहरियासाल मल्ला क्षेत्र में निवासी लंबे समय से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे थे , उन्होंने स्थानीय विधायक से समाधान निकालने का आग्रह किया था , इसी के चलते भगत ने वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री से लोहरियासाल क्षेत्र में नलकूप निर्माण की घोषणा को शामिल करवाया था , भगत के स्वयं लोहरियासाल मल्ला गाँव का निवासी होने के चलते उनपर नलकूप और ओवरहेड टैंक निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने का स्थानीय जनता का अत्यधिक दबाव भी था ,
आज 173.01लाख की लागत से नलकूप , ओवरहेड टैंक ,और पाइप लाइन का कार्य पूर्ण हो चुका है ,नलकूप के अतिरिक्त 2 लाख 50 हज़ार लीटर पानी की क्षमता वाले ओवरहेड टैंक से क्षेत्र की गली नंबर 1 से गली नंबर 10 तक के निवासियों को आने वाले कई वर्षों तक पीने का पानी मिलता रहेगा । उद्घाटन समारोह में मौजूद ग्रामीणों को भगत ने बताया नलकूप को यदि उसकी क्षमता के अधिकतम 16 घंटे चलाया जाएगा तो 10 लाख लीटर पानी मिल सकेगा । निर्धारित समय से पूर्व निर्माण कार्य पूरा करने पर बंशीधर भगत से जल संस्थान के अधिकारियों का भी धन्यवाद किया ,
साथ ही नलकूप निर्माण के लिए भूमि दान देने वाले दिवंगत रवि दुर्गापाल को भी इस मौके पर उन्होंने याद किया , जनहित के कार्य हेतु अपनी अमूल्य भूमि दान देने वाले परिवार के मुखिया हेम दुर्गापाल को भगत ने साल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।
नलकूप उद्घाटन समारोह में मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट , जिला महामंत्री कमल नयन जोशी ,जिला मंत्री प्रताप बोरा ,मंडल महामंत्री कमल पांडेय ,विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ,स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि मनोज जोशी ,निगम पार्षद प्रकाश पटवाल ,गोविंद बरती ,प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा विपिन पांडेय , जानकी पोखरिया ,बूथ अध्यक्ष खीम सिंह भाकुनी , विनोद सांगुड़ी ,कमल पलड़िया ,कैलाश भगत ,समेत भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]