दिल्ली NCR से आए छात्रों की बस, भीमताल की खाई में गिरी_ह्यूमन चेन से बचाया गया..Video

उत्तराखण्ड के भीमताल में गाजियाबाद के 26 पर्यटक छात्रों से भरी एक टैम्पो ट्रैवलर खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों के साथ पुलिस ने ह्यूमन चेन बनाकर सफल रैस्क्यू किया।
नैनीताल जिले में भीमताल के बोहराकूंन गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग(एक्सटेंशन)में एक एनसीआर से आया एक टैम्पो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। दुर्घटना के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने चीख पुकार सुनकर पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद भीमताल पुलिस ने मौके पर रैस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
सफेद रंग की टैम्पो ट्रैवलर बस गहरी खाई में गिरने के बाद एक जगह अटक गई। मददगारों, एक मुश्किलों भरा रैस्क्यू अभियान चलाकर लंबी रस्सी के सहारे घायलों को सड़क तक लाए। लोगों ने रैस्क्यू ऑपरेशन टीम का साथ देते हुए ह्यूमन चेन बनाई और कठिन काम को काफी हद तक सरल कर दिया। पांच गंभीर घायलों को 108 एम्ब्युलेंस के सहारे भीमताल के नजदीकी सी.एच.सी.सेंटर भेजा गया।
बताया जा रहा है कि बोहराकून में गिरे टेंपो ट्रैवलर में कुल 26 लोग सवार ठें। इनमें से 5 यात्री घायल हैं। लगभग 50 फीट गहरी खाई में गिरी ट्रैवलर बस को पुलिस और स्थानिया लोगों ने रैस्क्यू किया। यात्रियों में छात्रों का दल गाजियाबाद का बताया जा रहा है। गनीमत रही कि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




उत्तराखंड : पुलिस को भ्रष्ट बताकर किसान ने आत्महत्या की, अब मजिस्ट्रियल जांच होगी
दिल्ली NCR से आए छात्रों की बस, भीमताल की खाई में गिरी_ह्यूमन चेन से बचाया गया..Video
नैनीताल – गुलदार ने महिला को मौत के घाट उतारा _तीसरी मौत,लोगों में आक्रोश
हल्द्वानी – मौत से पहले लाइव_गंभीर आरोप लगाए,परिवार के सामने शख्स ने खुद को गोली मारी..
भड़काऊ पोस्ट से बचें_अफवाह फैलाने पर होगी सख्त कार्यवाही..