उत्तराखंड पुलिस में BSF अधिकारी DIG राजकुमार नेगी को प्रतिनियुक्ति.. अहम ज़िम्मेदारी

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड पुलिस में प्रतिनुयक्ति पर आए राजकुमार नेगी, कमाण्डेंट पुलिस विभाग में प्रतिनियुक्ति देते हुए तैनाती आदेश जारी कर दिए गए है।

राजकुमार नेगी, कमाण्डेंट बी.एस.एफ. को उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में पुलिस उपमहानिरीक्षक, ए.टी.सी., हरिद्वार के पद पर प्रतिनियुक्ति हेतु कार्यमुक्त किये जाने के आदेश जारी हुए गृह विभाग ने तैनाती के आदेश की जानकारी पुलिस हेड क्वॉर्टर को भी दे दी है हाई लेवल से हुए इस निर्णय के क्रम में आदेश अपर सचिव गृह अतर सिंह ने जारी किए है।

उत्तराखंड पुलिस में बतौर डीआईजी के रूप में बीएसएफ के अफसर की एंट्री होने जा रही है. बीएसएफ में कमांडेंट राजकुमार नेगी को पुलिस विभाग में प्रतिनियुक्ति पर लाया गया है. राजकुमार नेगी को राज्य में हरिद्वार शस्त्र प्रशिक्षण केंद्र (एटीसी) में जिम्मेदारी दी जानी है, जिसके लिए शासन स्तर से पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को पत्र भी लिख दिया गया है।


उत्तराखंड पुलिस में बीएसएफ के अधिकारी की एंट्री गुरुवार को उत्तराखंड में चर्चा का विषय रही. सवाल उठता रहा कि आखिरकार बीएसएफ के अधिकारी को उत्तराखंड के पुलिस विभाग में जिम्मेदारी क्यों दी जा रही है और इसके पीछे की क्या वजह है. बहरहाल अपर सचिव गृह अतर सिंह की तरफ से पुलिस महानिदेशक को इस संदर्भ में पत्र लिखकर राजकुमार नेगी को हरिद्वार एटीसी में डीआईजी के पद पर जिम्मेदारी दिए जाने के लिए लिखा गया है। दरअसल, राजकुमार नेगी बीएसएफ में कमांडेंट के तौर पर जिम्मेदारी देख रहे थे और इसके बाद अब उत्तराखंड पुलिस में प्रतिनियुक्ति पर जिम्मेदारी लेने वाले हैं।

बताया जा रहा है कि सरकार के स्तर पर राजकुमार नेगी को प्रतिनियुक्ति के लिए मंजूरी दी गई थी और जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद अब वह उत्तराखंड पुलिस में जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं।
खबर यह भी है कि उत्तराखंड के ही रहने वाले राजकुमार नेगी ने विशेष कारणों से राज्य में प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन किया था. इस तरह प्रतिनियुक्ति पाने के बाद अब उत्तराखंड पुलिस में राजकुमार नेगी अहम जिम्मेदारी देखेंगे. उधर दूसरी तरफ उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारियों के तबादलों को लेकर भी सरकार के स्तर पर कुछ हलचल दिखाई दी है. माना जा रहा है कि कुछ आईपीएस अफसरों की तैनाती पर फैसला नहीं हो पाने के कारण सूची जारी नहीं हो पा रही है. ऐसे में तबादला सूची को लेकर फिलहाल इंतजार लंबा होता हुआ दिखाई दे रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page