BREAKING : (उत्तराखंड) अब तीन दिन बन्द रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर..जानिए क्या हैं आदेश

ख़बर शेयर करें


देहरादून: कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में राज्य के अस्पतलों में कोरोना मरीजों को जमावड़ा लग गया है। स्थिति नियंत्रण से बाहर हा रही है। स्थिति पर काबू पाने के लिए सरकार लगातार एक्शन ले रही है। कोरोना के पिछले दो दिनों में लगातार 48 सौ और 3998 नए मामले सामने आए हैं। सरकार ने 23, 24 और 25 अप्रैल को तीन दिनों के लिए सभी कार्यालय बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
उन्होंने बताया कि देहरादून में करीब-करीब सभी आईसीयू फूल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि देहरादून में बड़ी संख्या में मरीज यूपी से भी भर्ती हो रहे हैं। इसके चलते दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही 1500 ऑक्सिजन बेड तैयार हो जाएंगे। प्राइवेट अस्पतालों में 70 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रहेंगें। राज्य में कोरोना की ताजा स्थिति को लेकर स्वास्थ्य सचिव डाॅ. पंकज पांडे ने कहा कि राज्य को कोवैक्सीन की 50 हजार डोज मिली हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page