BREAKING : (उत्तराखंड) IAS अमित नेगी बने प्रमुख सचिव..आईएएस अधिकारियों के लिंक अधिकारी भी निर्धारित

GKM News
ख़बर शेयर करें

देहरादून – 1999 बैच के आईएएस अधिकारी अमित नेगी को उत्तराखंड का प्रमुख सचिव बनाया गया है. वर्तमान में अमित नेगी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं. अमित नेगी बेहद शालीन और ईमानदार छवि के माने जाते हैं. सरकार की मंशा के अनुरूुप विकास का काम आगे बढ़ाना अमित नेगी की विशेषता रही है. उत्तराखंड सरकार ने कई वरिष्ठ अधिकारियों का कद भी बढ़ाया है. 2008 बैच के आईएएस अधिकारी श्रीधर बाबू अड्डांकी को भी प्रमोशन मिला है.

उत्तराखंड शासन का आज का बड़ा निर्णय,

IAS अमित नेगी बने प्रमुख सचिव

1999 बैच के आईएएस अधिकारी है अमित नेगी

वर्तमान में केंद्र में प्रति नियुक्ति पर तैनात है अमित नेगी

IAS श्रीधर बाबू अड्डांकी हुए सचिव पद पर पदोन्नत

2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं श्रीधर बाबू

वर्तमान में प्रति नियुक्ति पर है श्रीधर बाबू

श्रीधर बाबू अड्डांकी सचिव पद पर पदोन्नत किए गए हैं. श्रीधर बाबू भी वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सेवा दे रहे हैं. IAS हिमांशु खुराना, अभिषेक रुहेला, नितिका खंडेलवाल, नवनीत पांडेय का भी कद बढ़ा है. 2015 के बैच के इन अधिकारियों को लेवल 12 पर प्रमोशन दिया गया है. सरकार ने दूसरे महत्वपूर्ण फैसले के तहत आईएएस अधिकारी रणबीर सिंह चौहान को पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

रणबीर सिंह चौहान पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम में प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात किए गए हैं. वर्तमान में रणबीर सिंह चौहान नमामि गंगे में अपर सचिव, पेयजल तथा परियोजना निदेशक हैं. अस्थायी व्यवस्था के तहत खाली पद का रणबीर सिंह चौहान को सरकार ने अतिरिक्त जिम्मा दिया है. रणबीर सिंह चौहान को पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम में प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त वेतन एवं भत्ता नहीं मिलेगा. उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को दूसरा बड़ा फैसला लिया. सरकार ने आईएएस के लिंक अधिकारी भी नामित कर दिए हैं।

आईएएस अधिकारियों को मिला प्रमोशन

IAS हिमांशु खुराना, अभिषेक रुहेला, नितिका खंडेलवाल, नवनीत पांडेय हुए पदोनत,

2015 के बैच के इन अधिकारी लेवल 12 पर हुए पदोनत,

ब्रेकिंग देहरादून

उत्तराखंड शासन ने आईएएस अधिकारियों के लिंक अधिकारी किए निर्धारित

IAS राधा रतूड़ी के लिंक अधिकारी होंगे IAS आनंद वर्धन

IAS आनंदवर्धन के लिंक अधिकारी होंगे IAS आर के सुधांशु

IAS आरके सुधांशु के लिंक अधिकारी होंगे IAS डॉक्टर आर मीनाक्षी सुंदरम

IAS एल फेनाई के लिंक अधिकारी होंगे IAS डॉक्टर आर मीनाक्षी सुंदरम

IAS आर मीनाक्षी सुंदरम के लिंक अधिकारी होंगे इस शैलेश बगौली

IAS शैलेश बगौली के लिंक अधिकारी होंगे IAS अरविंद सिंह हयांकी

IAS राधिका झा के लिंक अधिकारी होंगे IAS सचिन कुर्वे

IAS अरविंद हयांकि के लिंक अधिकारी होंगी IAS राधिका झा

IAS सचिन कुर्वे के लिंक अधिकारी होंगे IAS दिलीप जावलकर

IAS दिलीप जावलकर के लिंक अधिकारी होंगे IAS वी षडमुगम

IAS वीवीआरसी पुरुषोत्तम के लिंक अधिकारी होंगे IAS रविनाथ रमन

IAS रविनाथ रमन के लिंक अधिकारी होंगे IAS डॉक्टर पंकज कुमार पांडे

IAS डॉ पंकज कुमार पांडे के लिंक का अधिकारी होंगे IAS रंजीत कुमार सिन्हा

IAS रंजीत सिन्हा के लिंक अधिकारी होंगे IAS वी वी आर सी पुरुषोत्तम

IAS विनोद प्रसाद रतूड़ी के लिंक अधिकारी होंगे IAS हरी चंद्र सेमवाल

IAS हरी चंद्र सेमवाल के लिंक अधिकारी होंगे IAS चंद्रेश यादव

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page