BREAKING : (उत्तराखंड) नए वैरिएंट को लेकर जिलाधिकारी और सीएमओ को जारी हुए निर्देश..
उपर्युक्त विषयक सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के पत्र संख्या 0.0 No. 2.28015/182/2021-DMCell दिनांक 20.12.2022 (संलग्न) का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसके द्वारा अवगत कराया गया है कि वर्तमान में विश्व के कई देशों यथा जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, कोरिया गणराज्य, ब्राजील और चीन में कोविड-19 रोगीयों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी है। कोविड- 19 महामारी अभी भी दुनिया भर में एक सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती बनी हुई है। कोविड- 19 वायरस के स्वरूप में निरन्तर परिवर्तन होता रहता है एवं समय-समय पर नये वैरिएट एक जन स्वास्थ्य समस्या के रूप में परिलक्षित होते रहते हैं. अतः मौजूदा वेरिएंट की निगरानी करना महत्वपूर्ण है। उपरोक्तानुसार भारत सरकार द्वारा प्रदत निर्देशों के क्रम में कोविड- 19 जाँच में RTPCR द्वारा पॉजिटिव पाए गए सभी रोगियों के सैंपल Whole Genome Sequence (WGs) जांच हेतु राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून को प्रेषित करना सुनिश्चित किया जाये एवं Gs जांच हेतु प्रेषित सभी सैंपलों की सूचना अनिवार्य रूप से आई०डी०एस०पी० के अंतर्गत Integrated Health Information Platform (IHIP) पोर्टल में प्रविष्ट किया जाये।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]