BREAKING(उत्तराखंड): शासन ने किये बम्पर तबादले ..आईएएस समेत 43 अधिकारियों के विभागों में हुआ बड़ा फेरबदल ..
उत्तराखंड :धामी सरकार ने एक बार फिर बड़े फेरबदल किये है आईएस समेत तिरालिस अधिकारियों के विभागों में किया गया फेरबदल नितेश कुमार झा से निदेशक पंचायती राज हटाया गया राधिका झा को निवेश आयुक्त नई दिल्ली बनाया गया एसए मुरुगेशन को सचिव ग्रामीण विकास बनाया गया हरीश चंद्र सेमवाल ने निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना लिया गया विनोद कुमार सुमन से निदेशक शहरी विकास लिया गया विजय कुमार यादव से निदेशक कौशल विकास प्रशिक्षण लिया गया आशीष कुमार श्रीवास्तव को अपर सचिव नियोजन बनाया गया नितिन सिंह भदौरिया को अपर सचिव पंचायती राज बनाया गया।
उदय राज से अपर सचिव पेयजल तथा निदेशक सजन लिया गया प्रशांत कुमार आर्य से अपर सचिव श्रम महिला सशक्तिकरण व बाल विकास की जिम्मेदारी दी गई वापस मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी बनाया गया झरना कमठान से अपर सचिव तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी ली गई वापस मायावती ढकरियाल को अपर सचिव ग्रामीण निर्माण विभाग दिया गया ललित मोहन रयाल को निदेशक शहरी विकास बनाया गया संजय कुमार को श्रम आयुक्त हल्द्वानी बनाया गया मेहरबान सिंह बिष्ट को अपर सचिव पेयजल बनाया गया रुचि तिवारी को निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना की जिम्मेदारी दी गई विनोद गिरी गोस्वामी को निदेशक कौशल विकास प्रशिक्षण हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई प्रकाश चंद को अपर आयुक्त कुमाऊं मंडल की जिम्मेदारी दी गई।
भगत किशोर मिश्रा को अपर सचिव महिला सशक्तिकरण व बालविकास दिया गया श्रीष कुमार को अपर सचिव श्रम की जिम्मेदारी दी गई बंसीलाल राणा को संभागीय खाद्य नियंत्रक गढ़वाल मंडल बनाया गया नरेंद्र सिंह को अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल बनाया गया हरक सिंह रावत को अपर सचिव शहरी विकास की जिम्मेदारी दी गई वीएल फिर माल को निदेशक दुग्ध विकास की जिम्मेदारी दी गई चंद्र सिंह धर्मशक्तु को निदेशक पंचायती राज बनाया गया जीवन सिंह नगर निहाल को संभागीय खाद्य नियंत्रक की जिम्मेदारी दी गई ललित नारायण मिश्रा को अपर जिलाधिकारी उधम सिंह नगर बनाया गया विप्रा त्रिवेदी को सामान्य प्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम बनाया गया शिव कुमार बरनवाल को अपर जिलाधिकारी देहरादून बनाया गया रामजी शरण शर्मा को अपर जिलाधिकारी टिहरी बनाया गया इला गिरी को अपर जिलाधिकारी पौड़ी बनाया गया मोहम्मद नासिर को उपायुक्त राजस्व परिषद की जिम्मेदारी दी गई कृष्ण कुमार मिश्र को अपर जिलाधिकारी नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई प्यारे लाल शाह को अपर जिलाधिकारी हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई वीर सिंह को अपर जिलाधिकारी हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]