BREAKING : (उत्तराखंड) राज्य कैबिनेट की बैठक में इन फैसलों पर लगी मुहर..
DEHRADUN : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में साल के आखिरी दिन हुई कैबिनेट की बैठक में 26 मामलों पर चर्चा हुई जिसमें मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता की कैबिनेट की बैठक में मुहर लगाई उनमें अस्पतालों में ओपीडी शुल्क नए साल से नहीं बढ़ाया जाएगा इसके अलावा पुलिस ग्रेड पर मामले में कैबिनेट ने सीएम को अधिकृत किया है साथ ही पीआरडी के मामलों में भी मुख्यमंत्री को यह रिपोर्ट अधिकृत की गई है तथा राज्य के सभी महाविद्यालयों में विकासखंड के एक इंटर कॉलेज में 214 योग प्रशिक्षक आउट सोर्स से रखे जाने का फैसला किया गया है तथा वृद्धा एवं विधवा पेंशन को 12सौ से बढ़ाकर 14 सौ कर दिया गया है। इसके अलावा महिला अतिथि शिक्षकों को मातृत्व अवकाश की मांग देय होगी। तथा नगर निकायों का सीमा विस्तार के बाद विस्तारित क्षेत्र में कमर्शियल टैक्स के संबंध में भी सीएम को अधिकृत कर दिया गया है तथा नियमित नियुक्त से प्रभावित अतिथि शिक्षकों को उनके गृह जनपद पर नियुक्त देने पर भी फैसला किया गया है
कैबिनेट में 25 मामलों पर लिया गया फैसला
अस्पतालों में हर साल बढ़ने वाली रजिस्ट्रेशन फीस को किया गया स्थगित
गेस्ट फैकल्टी को लेकर पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल अधिकृत
पीआरडी कर्मियों के आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री को किया गया अधिकृत
पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे मामले में भी मुख्यमंत्री अधिकृत
विधवा और वृद्धा पेंशन को सरकार ने बढ़ाया, 1200 से किया गया 1400
मनरेगा कर्मियों की हड़ताल को छुट्टियों में किया गया एडजस्ट
योग प्रशिक्षितो को मिलेगी नियुक्ति, सभी महाविद्यालय और विकासखंड के एक इंटर कॉलेज में 214 पदों पर आउटसोर्स से होगी नियुक्ति
अतिथि शिक्षको में भी महिलाओं को मिलेगा मातृत्व अवकाश
नगर निकायों की सीमा विस्तार में कमर्शियल टैक्स माफी में मुख्यमंत्री को किया गया अधिकृत
नरेंद्रनगर में खुलेगा विधि संस्थान
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना में आंशिक संशोधन, अब पैसा राज्य से सीधा लाभार्थी के खाते में होगा ट्रांसफर
पर्यटन विभाग में डीटीडीसी बनाने का निर्णय
बद्रीनाथ धाम में नवनिर्माण को लेकर गठित होगी समिति
केदारनाथ विकास प्राधिकरण में भवन निर्माण को लेकर दी गई सिथिलता
उत्तराखंड विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण को मंजूरी
उत्तराखंड न्यायिक सेवा नियमावली में आंशिक संशोधन
उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा सेवा संवर्ग में संशोधित सेवा नियमावली को मंजूरी
हल्द्वानी नगर निगम में जीतपुर नेगी कॉलोनी क्षेत्र भी होगा शामिल
मसूरी में सिवाय होटल के 21.33 मीटर के भवन को मंजूरी, बनेगा हेलीपेड
सुल्तानपुर ग्राम को नगर पंचायत बनाने की मंजूरी
इन फैसलों पर किया गया मंत्रिमंडल में विचार
टिहरी नगर में बसे लोगों के अतिक्रमण पर अधिकारियों से मांगी गई रिपोर्ट
सितारगंज में बंद पड़ी चीनी मिल जल्द होगी चालू।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]