BREAKING : शासन ने इस आईएएस अधिकारी को किया सस्पेंड,आदेश जारी..
उत्तराखंड : प्रदेश की इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है आईएएस अधिकारी राम विलास यादव को सरकार ने किया सस्पेंड।
आय से अधिक संपत्ति मामले में है आरोपी
विजिलेंस ने किया है मुकदमा दर्ज, हो रही है जांच
जांच में सहयोग न करने के चलते सरकार का यादव पर एक्शन, किया निलंबित।
30 जून 2022 को आईएएस राम विलास यादव हो रहे है रिटायर।
चुंकि डॉ० राम विलास यादव, भा0प्र0से0 अपर सचिव उत्तराखण्ड शासन के विरूद्ध थाना सतर्कता सैक्टर, देहरादून में पंजीकृत मु0अ0सं0-05/2022, धारा-13(1) (ख)/13(2), भ०नि०अ०, 1988 (यथासंशोधित वर्ष 2018) के अन्तर्गत आप से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के आरोपों की सतर्कता अधिष्ठान द्वारा की जा रही विवेचना में अपेक्षित सहयोग न करने व इस प्रकार अखिल भारतीय सेवाएं (आचरण) नियमावली, 1968 के संगत प्राविधानों का उल्लघन करने के लिए अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित ( Contemplated) है और उक्त आरोप इतने गम्भीर है कि उनके स्थापित हो जाने की दशा में उक्त अधिकारी को दीर्घ शास्ति दी जा सकती है।
2 अत: अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 1969 (यथासंशोधित) के नियम-3 के प्राविधानों के तहत डॉ० राम विलास यादव, भाoप्रoसे०, अपर सचिव, उत्तराखण्ड शासन को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही प्रारम्भ करने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
3 निलम्बन की अवधि में डॉ० राम विलास यादव को अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन एवं अपीत) नियमावली, 1969 (यथासंशोधित) के नियम 4 एवं 5 में में प्राविधानित शर्तों/प्रतिबन्धों के अधीन जीवन निर्वाह भत्ता व अन्य अनुमन्य भत्ते देय होगें। उक्त भत्तों का भुगतान उसी दशा में किया जायेगा जबकि डॉ० राम विलास यादव इस आशय का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करें कि निलम्बन काल में वे किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार वृत्ति अथवा व्यवसाय में नहीं लगे हैं।
4 निलम्बन की अवधि में डॉ० राम विलास यादव सचिव, कार्मिक एवं सतर्कता विभाग, उत्तराखण्ड शासन के कार्यालय से सम्बद्ध रहेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]