BREAKING NEWS (उत्तराखंड) : राज्य मे कोरोना डेल्टा प्लस वेरियंट की दस्तक… इस ज़िले में सामने आये तीन मामले.. स्वास्थ महकमा अलर्ट..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड : राज्य में कोरोना डेल्टा प्लस वेरिएंट के 3 मामले सामने आए हैं। सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ में कोरोना डेल्टा प्लस वैरिएंट ने दस्तक दी है। पूर्व में संक्रमित मिले तीन लोगों में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई है, जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है.

सीएमओ ने धारचूला सीएचसी को एक पत्र जारी किया था, जिसमें उनका कहना है कि पूर्व में धारचूला के तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इनमें दो भारतीय व एक नेपाली नागरिक शामिल था। हल्द्वानी लैब से डेल्टा प्लस वेरिएंट की पहचान को इन लोगों के सैंपल नई दिल्ली स्थित एनसीडीसी लैब भेजे गए 24 अगस्त को तीनों लोगों के सैंपल में कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट एवाई.12 होने की पुष्टि हुई है.

सीएमओ डॉ. एचसी पंत ने चिकित्सा प्रभारी को रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है। उन्होंने तीनों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग करने, परिवार के सभी सदस्यों के सैंपल लेने को कहा है। हालांकि जिन लोगों में डेल्टा प्लस वैरिएंट होने की पुष्टि हुई है, उनका स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page