BREAKING NEWS : टिहरी के कीर्तिनगर में वाहन अनियंत्रित हो कर मोड़ पर-65 मीटर नीचे मार्ग पर गिरा, कई घायल …देखे पूरी खबर..

टिहरी (GKM News ) तहसील कीर्तिनगर क्षेत्रान्तर्गत 1 मैक्स वाहन UA 07 Q 2459 कफना से सारकेंणा ग्रामीण मोटर मार्ग परअनियंत्रित हो कर मोड़ के पश्च्यात लगभग 60-65 मीटर नीचे इसी मार्ग पर गिरा। जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं.

घायलों के नाम
1-दर्शन लाल पुत्र कामी दास उम्र 62 वर्ष ग्राम गोरती लस्सा जिला रुद्रप्रयाग
2-अनिता देवी पत्नी शिवलाल 35 वर्ष निवासी ग्राम-कफना तहसील कीर्तिनगर
3-नेतीन पुत्र शिवलाल 9 वर्ष निवासी ग्राम- कफना तहसील कीर्तिनगर

4-आयुष पुत्र शिवलाल 7 वर्ष निवासी ग्राम कफना तहसील कीर्तिनगर
5-सीता देवी पत्नी चन्दन लाल उम्र 38 वर्ष निवासी कफना तहसील कीर्तिनगर

6-प्रदीप लाल पुत्र छोदाडू उम्र 21 वर्ष निवासी सारकेणा (चालक) तहसील कीर्तिनगर
7-दिनेश लाल पुत्र प्रेम दास उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम ढेला (नैलचमी) तहसील कीर्तिनगर।
सभी घायलों को निजी वाहन एवं एम्बुलेंस से बेस अस्पताल श्रीनगर ले जाया गया


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND




हल्द्वानी : यूट्यूबर सौरभ जोशी को कुख्यात गैंगस्टर की धमकी..
UKSSSC पेपर लीक मामला : शुरुआती जांच में सामने आयी ये बात..
उत्तराखंड में मॉनसून अंतिम पड़ाव पर : जाते-जाते फिर बरसेगा, सर्दी की दस्तक देकर जाएगा..
छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, निषेधाज्ञा लागू..
श्री रामलीला : जन्मोत्सव, ताड़का-वध व दशरथ दरबार की दिव्य लीला