BREAKING : हल्द्वानी में फायरिंग की घटना,युवक के सिर में मारी गोली..Video


हल्द्वानी के नैनीताल रोड पर फायरिंग की घटना हुई है। बताया जा रहा है जजी कोर्ट के बाहर आपसी कहासुनी को लेकर लड़ाई हुई जिसके बाद एक युवक के सर में गोली मार दी गई। जिसे गंभीर हालत में कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां युवक हनी प्रजापति का उपचार चल रहा है। जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। अस्पताल के बाहर दोनों पक्षों के काफी लोगों की भीड़ मौजूद है। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पुलिस हमलावरों की तलाश और घटना की जांच में जुट गई है।

घायल युवक हनी प्रजापति हल्द्वानी के वेलाजौली लॉज का रहने वाला बताया जा रहा है।
हमलावरों में एक हिस्ट्रीशीटर का नाम आ रहा है सामने।

ख़बर अपडेट
भोटियापड़ाव में गोलीकांड: पुरानी रंजिश ने ली खूनी रूप, युवक गंभीर रूप से घायल
वैलेजॉली लॉज, भोटियापड़ाव निवासी हनी प्रजापति (26 वर्ष) के साथ रविवार शाम को हुई गोलीकांड की घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। हनी, जो पेशे से वाहनों का पेंटर है और अपने दोस्त विशाल सती के साथ मोबाइल पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे फाइनल मैच देख रहा था, अचानक एक हमलावर ने कार से उतरते ही हवा में गोली चलाई और फिर हनी के सिर से सटाकर दूसरी गोली दाग दी। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया, जबकि गंभीर रूप से घायल हनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
रविवार शाम को हनी और उसके दोस्त विशाल सती अपनी दुकान के बाहर क्रिकेट मैच देख रहे थे। तभी एक कार सवार युवक वहां पहुंचा और कार से उतरते ही कमर में छुपा तमंचा निकालकर हवा में गोली चलाई। इसके बाद उसने हनी के सिर से सटाकर दूसरी गोली चलाई, जिससे हनी लहूलुहान होकर गिर पड़ा। हमलावर ने विशाल पर भी गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन वह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। इस बीच, हमलावर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और भारी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल और अस्पताल पहुंच गया। पुलिस ने घटना स्थल की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। आरोपी की तलाश के लिए एसओजी समेत चार टीमें लगा दी गई हैं। पुलिस के अनुसार, हमलावर का नाम सुमित बताया जा रहा है, जो वैलेजॉली लॉज का ही रहने वाला है।
घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है।
हनी के दोस्त विशाल ने बताया कि सुमित ने उन्हें भी धमकी दी थी। अब पुलिस एक्शन में है और आरोपी की तलाश जारी है।
गोली लगने के बाद हनी को लहूलुहान अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।



लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com