BREAKING : (हल्द्वानी) यहां छात्र को स्कूल के बाहर मारा चाकू..मौक़े पर पुलिस..
![](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2022/12/stabbed-61317344.jpg)
![](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2022/12/IMG20221202125032_01.jpg.webp)
हल्द्वानी : ठंडी सड़क में स्कूल के छात्र को चाकू मारने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि छात्र गुरु तेग बहादुर स्कूल में पढ़ता है और स्कूल के बाहर छात्रों के दो गुटों में झड़प हुई थी जिसमें । छात्र को चाकू मारा गया है। छात्र का नाम सक्षम है जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ले रही है साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं पुलिस क्षेत्राधिकारी और कोतवाल अस्पताल पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं।
![](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2022/12/Screenshot_2022-12-02-13-52-25-73_a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6.jpg)
हल्द्वानी में गुरुतेग बहादुर में पढ़ने वाले छात्र पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। पूरा मामला भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र के गुरुतेग बहादुर स्कूल में पढ़ने वाले छात्र सक्षम के ऊपर किसी युवक ने चाकू मार दिया है। पूरी घटना स्कूल के पास का ही है, जिसमें सक्षम गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए हल्द्वानी के कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
![](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2022/12/Screenshot_2022-12-02-13-52-48-96_a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6.jpg)
बाद में बृजलाल हॉस्पिटल को रेफर कर दिया गया है, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे हल्द्वानी कोतवाल हरेंद्र चौधरी और अन्य पुलिसकर्मियों ने पूरी घटना की जानकारी एकत्र की है और मामले की जांच में पुलिस जुट गई है, बताया जा रहा है कि किसी आपसी विवाद को लेकर चाकू बाजी हुई है। वही इस चाकू बाजी में सक्षम के साथ एक अन्य युवक भी घायल हुआ है, जिसके हाथ में चोट आई है।
फिलहाल पूरी घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया छात्र को मारने वाले बदमाश की तलाश की जा रही है, पुलिस द्वारा उसके बारे में जानकारी जुटाई जा कर रही है, जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
![](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2024/03/Ad-GKMNews-1.jpeg)
![](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2024/03/Ad-GKMNews.jpeg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
![GKM News](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2023/12/GKM-logo_new-150x150.png)
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]