बोर्ड बैठक- जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल के निर्देश, फाइलों में नहीं फील्ड में करें काम..

ख़बर शेयर करें

बोर्ड बैठक में सड़क, पानी, स्वास्थ्य, गौशाला और जंगली जानवरों के मुद्दों पर ठोस फैसले

हल्द्वानी

ग्रामीण जनता की समस्याओं को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल ने अधिकारियों को काग़ज़ी नहीं, ज़मीनी काम करने के स्पष्ट निर्देश दिए। सर्किट हाउस काठगोदाम में आयोजित जिला पंचायत बोर्ड बैठक में विकास योजनाओं से लेकर मूलभूत सुविधाओं तक पर गंभीर चर्चा हुई।

बैठक में अध्यक्ष दीपा दरमवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान अब टालने योग्य नहीं है, अधिकारी फील्ड में जाकर वास्तविक स्थिति को समझें और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें।

वित्तीय वर्ष 2026-27 की योजनाओं पर मंथन

बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं प्रमुखता से रखीं। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का तत्काल और प्रभावी समाधान किया जाए। उन्होंने स्वच्छता अभियान में जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी की भी अपील की।

निराश्रित पशु बने बड़ी चुनौती, नई गौशालाओं की तैयारी

ग्रामीण क्षेत्रों में निराश्रित पशुओं से हो रहे नुकसान और सड़क दुर्घटनाओं पर गंभीर चिंता जताई गई।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में वर्तमान में 3100 गोवंश गौशालाओं में संरक्षित हैं, जबकि अधिकांश गौशालाएं क्षमता से अधिक भरी हुई हैं।

रामनगर, बैलपड़ाव, मालधनचौड़, लालकुआं, हल्दूचौड़ में गौशालाएं संचालित

प्रति पशु ₹80 प्रतिदिन का भुगतान पशुपालन विभाग द्वारा

मालधनचौड़ (रामनगर) में नई गौशाला हेतु डीपीआर तैयार

जिन क्षेत्रों में गौशालाएं नहीं, वहां भूमि चिन्हिकरण की प्रक्रिया तेज

ग्राम गौसेवक योजना को बढ़ावा

उत्तराखंड सरकार की ग्राम गौसेवक योजना के तहत 5 नरगोवंश पालने पर ₹400 प्रतिदिन सहायता दी जा रही है। वर्तमान में जनपद में 31 ग्राम गौसेवक कार्यरत हैं। अधिकारियों ने अधिक लोगों से योजना का लाभ लेने की अपील की।

पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ा फैसला

पर्वतीय क्षेत्रों में अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे और 108 एम्बुलेंस की कमी को लेकर सदस्यों ने नाराज़गी जताई।
मुख्य विकास अधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए कि-

रामगढ़, धारी, ओखलकांड और बेतालघाट में

हर माह रोस्टरवार मेडिकल कैंप लगाए जाएं
अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे और दिव्यांग प्रमाण पत्र की सुविधा दी जाए

साथ ही पीएचसी/सीएचसी में बाहरी दवाइयां लिखने पर पूर्ण प्रतिबंध और इसकी नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए।

जंगली जानवरों से सुरक्षा – फेंसिंग और पेट्रोलिंग अनिवार्य

फसलों और जान-माल को हो रहे नुकसान पर वन विभाग को सौर ऊर्जा चालित व कटीले तारों की फेंसिंग, नियमित पेट्रोलिंग और मुआवजा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए गए।

कूड़ा निस्तारण, सड़क सुधार और जल जीवन मिशन पर फोकस

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन कूड़ा निस्तारण

पर्वतीय सड़कों पर झाड़ियों की सफाई हेतु संयुक्त टीमें

क्षतिग्रस्त सड़कों को प्राथमिकता से गड्ढामुक्त करने के निर्देश

जेजेएम के तहत जिन घरों में पानी नहीं पहुंचा, वहां तत्काल समाधान का आदेश

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सड़क, पानी, बिजली और सिंचाई, ये पर्वतीय क्षेत्रों की प्राथमिक जरूरतें हैं, और इन पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

बैठक में ये रहे मौजूद

उपाध्यक्ष जिला पंचायत देवकी देवी, ब्लॉक प्रमुख केडी रूवाली, मंजू नेगी, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत महेश कुमार, जिला पंचायत सदस्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *