दिल्ली पर भाजपा का कब्ज़ा_’आप’ के केजरीवाल,मनीष सिसोदिया चुनाव हारे..

ख़बर शेयर करें

दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से ही जारी है। दिल्ली की सभी 70 सीटों में से बीजेपी 48, जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर आगे चल रही है। अब तक के चुनाव परिणामों में ‘आप’ के मुखिया अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं।

दिल्ली की सीएम आतिशी चुनाव जीत गयी हैं। दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आप उम्मीदवार और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर भी हार की तलवार लटक रही है। 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने जा रही है। पिछले दो विधानसभा चुनावों की तरह कांग्रेस इस बार भी खाता तक नहीं खोल पाई है। सभी 70 सीटों के चुनाव परिणाम results.eci.gov.in पर जाकर देखे जा सकते हैं। चुनाव आयोग (ECI) के मुताबिक, दिल्ली चुनाव में इस बार 60.54 फीसदी वोट पड़े थे।

दिल्ली चुनाव की मतगणना को सभी 11 जिलों में 19 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। दिल्ली चुनाव पर कई एग्जिट पोल ने भाजपा को ‘आप’ पर बढ़त दिखाई थी।आंकड़ों से तस्वीर लगभग साफ हो होती दिख रही है कि दिल्ली की सत्ता पर 10 सालों से काबिज़ आम आदमी पार्टी का खेल अब खत्म हो गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page