पनियाली – छवि की धमाकेदार जीत,नैनीताल जिले की सबसे हॉट सीट पर भाजपा की करारी हार

ख़बर शेयर करें

निर्दलीय प्रत्याशी छवि कांडपाल बोरा ने निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को 2411 वोट से हराया। बताते चलें पनियाली रामडी आनसिंह सीट जिले की सबसे चर्चित और हॉट सीट में गिनी जाती है जहां से भाजपा समर्थित प्रत्याशी बेला तोलिया के समर्थन में भाजपा ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया इसके बावजूद भी पार्टी अपने प्रत्याशी को करारी हार से नहीं बचा पाई। छवि बोरा ने धमाकेदार जीत हासिल की है

नैनीताल जिले की सबसे चर्चित और हाई-प्रोफाइल सीट रामड़ी-आनसिंह (पनियाली)जिला पंचायत सीट पर (भाजपा) को बड़ा झटका लगा है। यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी छवि बोरा कांडपाल ने मुकाबले में बीजेपी की दिग्गज प्रत्याशी और निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को शिकस्त दी है।

छवि बोरा कांडपाल की जीत कई मायनों में खास रही। पहली बार चुनाव मैदान में उतरीं छवि बोरा ने पहले राउंड से ही बढ़त बना ली थी, और अंतिम गिनती तक अपने प्रतिद्वंदी बेला तोलिया को पीछे छोड़ते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

छवि बोरा के पति प्रमोद बोरा भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला मंत्री रहे हैं। हालांकि, उन्होंने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ जाकर अपनी पत्नी का समर्थन किया, जिसके चलते भाजपा ने उन्हें पार्टी के जिला मंत्री पद से मुक्त कर दिया। इसके बावजूद प्रमोद बोरा अब भी पार्टी के सदस्य बने हुए हैं।

छवि बोरा कांडपाल हल्द्वानी महिला महाविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थीं। समाज सेवा के भाव से प्रेरित होकर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया और चुनावी मैदान में उतरीं। जनता ने उन्हें भरपूर समर्थन दिया और यह दिखा दिया कि राजनीति में नए चेहरे भी भरोसे के लायक हो सकते हैं।

जीत के बाद छवि बोरा ने कहा “मैंने समाज सेवा के उद्देश्य से चुनाव लड़ा था और जनता ने मुझ पर विश्वास जताया। मैं अपने हर वादे को पूरा करने का प्रयास करूंगी। आने वाले समय में मैं जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भी दावेदारी करूंगी।”

छवि बोरा की जीत के बाद उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला। ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ जीत का जश्न मनाया गया।

बीजेपी को एक और झटका: चोरगलिया आमखेड़ा सीट पर हार

नैनीताल की एक और चर्चित सीट हल्द्वानी गोलापार चोरगलिया आमखेड़ा जिला पंचायत सीट पर भी भाजपा को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। यहां भाजपा समर्थित प्रत्याशी अनीता बेलवाल को कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी लीला बिष्ट ने हराया।

इस सीट पर भी बीजेपी ने पूरा दमखम लगाया था, लेकिन जनता ने इस बार बदलाव को वोट दिया। लीला बिष्ट की जीत को कांग्रेस खेमे ने बड़ी राजनीतिक कामयाबी बताया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *