भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने हल्द्वानी की जनता से किया ये वादा..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने आज मल्ला गोरखपुर वार्ड 7, लालढांठ रोड 49, नवाबी रोड वार्ड 10, दमुवाढूंगा वार्ड 36 और आवास विकास वार्ड 3 में जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर नगर निगम चुनाव के लिए जनता से समर्थन मांगा।

नुक्कड़ सभाओं में गजराज सिंह बिष्ट ने स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें माताओं, बहनों और बुजुर्गों का आशीर्वाद मिल रहा है, जो उनके लिए शुभ संकेत है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह नगर निगम क्षेत्रवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए, नगर निगम में विकास कार्यों को जी-जान से करेंगे। साथ ही, उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों को ईमानदारी और गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूरा करने का उनका पूर्ण प्रयास रहेगा।

गजराज सिंह बिष्ट ने यह भी कहा कि वह हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों के पार्षदों से समय-समय पर परामर्श करेंगे और उनके क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करेंगे। साथ ही, अतिक्रमण, अपराध और अराजकता जैसी गतिविधियों को हतोत्साहित करने का संकल्प लिया। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में सड़क, पानी, पथ प्रकाश, पार्क, ओपन जिम जैसी सुविधाओं को हमेशा बेहतर बनाए रखने का वादा किया।

गजराज सिंह बिष्ट ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा, “जितने अधिकार से मैं आपसे वोट मांग रहा हूं, उतने ही अपनेपन से हल्द्वानी की सेवा करूंगा।” उन्होंने आगामी 23 जनवरी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की ताकि वह हल्द्वानी नगरवासियों की सेवा करने की शक्ति प्राप्त कर सकें।

प्रचार अभियान के दौरान चुनाव संयोजक हरीश पांडे, निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला, मोहन पाठक, भुवन जोशी, प्रताप रैकवाल, नवीन तिवारी, सुमित्रा प्रसाद, रेनू अधिकारी, नवीन वर्मा, विपिन पांडे, कमल पांडे, त्रिवेणी गयाल, चंद्र शेखर तिवारी, कुलदीप कुलयाल सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय जनता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page