भाजपा नेता ने सरकारी दफ्तर में दलित अधिकारी को जूते से पीटा, Video वायरल..

ख़बर शेयर करें

सत्ता की हनक के नशे में चूर नेता ने सरकारी दफ्तर के अंदर एक अधिकारी के ऊपर जूता उठा दिया। मामला यूपी के बलिया जिले का है।

जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता ने बिजली विभाग के ऑफिस में दलित सरकारी अधिकारी की कथित तौर पर जूतों से पिटाई कर दी. विवाद बढ़ता देख बीजेपी नेता के साथ आए लोगों और बिजली विभाग के कर्मचारियों ने किसी तरह बीच-बचाव किया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामला बलिया जिले के सिविल लाइन स्थित बिजली विभाग के कार्यालय का है. अधीक्षण अभियंता (SE) लाल सिंह अपने ऑफिस में बैठे थे. इसी दौरान बीजेपी नेता मुन्ना बहादुर सिंह अपने साथियों के साथ पहुंचे. कार्यालय में बिजली की समस्या को लेकर बहस शुरू हो गई. देखते-देखते अधीक्षण अभियंता के साथ धक्का-मुक्की होने लगी।

वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी नेता उन्हें कुर्सी पर बैठाता है. इसके बाद अपना सफेद रंग का जूता निकालकर अधीक्षण अभियंता के सिर पर मारना शुरू करता है. इस दौरान मुन्ना बहादुर के साथ आए लोगों ने बीच-बचाव करते हुए उसे पकड़ा, लेकिन वो बार-बार जूता चलाता रहा।

इंडिया टुडे से जुड़े अनिल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता (SE) लाल सिंह ने बताया“मुन्ना बहादुर सिंह 20-25 लोगों के साथ अंदर घुस आए. मुझे पीटना शुरू कर दिया. उन्होंने मुझसे कुछ नहीं पूछा. ना ही अपनी शिकायत बताई. उन्होंने मेरे सिर पर जूता मारा. मुझे घूंसा मारा. जातिसूचक गालियां दीं. इसके बाद अन्य कर्मचारियों ने हस्तक्षेप किया. मुझे बचाया. मेरे कार्यालय में सीसीटीवी काम नहीं कर रहा था. इस हमले का वीडियो कार्यालय के एक कर्मचारी ने बनाया था.”

लाल सिंह ने अपना मेडिकल चेकअप कराया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस घटना के बाद मुन्ना सिंह भी जिला अस्पताल पहुंचे. इंजीनियर और उनके सहयोगियों के कथित हमले में उन्हें चोटें आई हैं. उन्होंने बातचीत में कहा कि जब वे आस-पास के गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित होने की शिकायत लेकर बिजली विभाग गए थे, तो इंजीनियर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. उन्होंने आगे कहामैं एक भाजपा कार्यकर्ता हूं… जब हमने अपनी शिकायत बताने की कोशिश की तो उन्होंने हमें इंतजार करने को कहा. जब हमने अपनी बात सुनने पर जोर दिया कि हम धरना देंगे, तो उन्होंने हमारे साथ दुर्व्यवहार किया. इसके बाद उन्होंने और उनके साथियों ने हमारे कॉलर पकड़े और हमारी पिटाई की. उन्होंने हम पर धारदार हथियारों से हमला किया.”

ASP बलिया श्री कृपा शंकर ने कहा कि बिजली विभाग के एसई के ऑफिस में सागरपाली निवासी मुन्ना बहादुर सिंह और उनके साथियों ने मारपीट और गाली-गलौज की. साथ ही सरकारी काम में बाधा डाली. इस मामले में पुलिस ने संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्होंने आगे लिखा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं और मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है।

सपा के मीडिया सेल ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भाजपा नेता मुन्ना बहादुर सिंह ने बिजली विभाग के एक दलित वर्ग के अधिकारी को सरेआम चप्पलों से उनके ऑफिस में घुसकर पीटा. सपा ने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार में लगातार दलित, पिछड़ा वर्ग का उत्पीड़न, शोषण और उनके ऊपर अत्याचार किया जा रहा है।

सपा ने आगे लिखा कि भाजपा के लोग दलितों-पिछड़ों के ऊपर सत्ता के संरक्षण में कहर ढा रहे हैं. यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए सपा ने कहा कि PDA वर्ग के सम्मान, अधिकार के साथ भाजपा लगातार खिलवाड़ कर रही है. सपा ने आरोप लगाया कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, तब से दलितों-पिछड़ों के ऊपर अत्याचार ढाए जा रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *