उत्तराखंड ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल_IAS – PCS अफसरों के तबादले

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। शासन ने बड़े पैमाने पर आईएएस और पीसीएस अधिकारियों की तैनाती में बड़ा फेरबदल किया है।

आदेश …

उत्तराखंड शासन ने शनिवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), वित्त सेवा एवं प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) के अधिकारियों के व्यापक तबादले करते हुए राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01 द्वारा जारी आदेशों के अनुसार सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

IAS संवर्ग में अहम बदलाव

वर्ष 2001 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी आर. मीनाक्षी सुन्दरम से प्रमुख सचिव ऊर्जा, नियोजन सहित अन्य अतिरिक्त प्रभार हटाते हुए उन्हें प्रमुख सचिव आवास, आयुक्त आवास एवं मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

IAS शैलेश बगौली को सचिव मुख्यमंत्री, गृह, कारागार और सूचना विभागों के दायित्वों से मुक्त करते हुए सचिव पेयजल नियुक्त किया गया है।

IAS सचिन कुर्वे को नागरिक उड्डयन विभाग से हटाकर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा तथा आयुक्त स्वास्थ्य बनाया गया है।

इसके अलावा सहकारिता, आयुष, खाद्य, नियोजन, सैनिक कल्याण, राज्य सम्पत्ति, आपदा प्रबंधन और सचिवालय प्रशासन जैसे महत्वपूर्ण विभागों में भी वरिष्ठ अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया गया है।

PCS अधिकारियों के भी तबादले

राज्य सिविल सेवा के तहत कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं..

अरविन्द कुमार पाण्डे – मुख्य विकास अधिकारी, नैनीताल

दिनेश प्रताप सिंह – अधिशासी निदेशक, चीनी मिल डोईवाला

अनिल कुमार शुक्ला – डिप्टी कलेक्टर, हरिद्वार

दयानन्द – उप मेलाधिकारी, कुम्भ मेला हरिद्वार

आकाश जोशी – डिप्टी कलेक्टर, पौड़ी

राहुल शाह – डिप्टी कलेक्टर, उधम सिंह नगर
संदीप कुमार – डिप्टी कलेक्टर, पौड़ी

मंजीत सिंह गिल – उप मेलाधिकारी, कुम्भ मेला हरिद्वार

ललित मोहन तिवारी – डिप्टी कलेक्टर, पिथौरागढ़

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *