BIG NEWS : उत्तराखंड STF का सायबर ठगी ( पावर बैंक ऐप ) मामले में एक और हैरान कर देनें वाला खुलासा .. कई बड़ों के सर पर गिर सकती है गाज …

ख़बर शेयर करें

देहरादून : उत्तराखंड एसटीएफ के द्वारा किये किये गए सबसे बड़े साइबर ठगी के पॉवर एप खुलासे मामले मे एक और बहुत बड़ा चौकाने वाला खुलासा हुआ है।

मामले में दूसरी गिरफ्तारी लखीमपुर उत्तरप्रदेश निवासी प्रकाश बैरागी की हुई है।जांच में खुलासा हुआ है कि प्रकाश का खाता 3 माह पहले खुला है।

जबकि खाते से तीन माह में 70 करोड़ रुपए के करीब ट्रांजेक्शन हो गया।चौकाने वाली बात ये है कि बैंक में 50 हज़ार से अधिक के ट्रांजेक्शन पर पैनी निगाह होती है।

फिर एक खाते से इतनी बड़ी रकम का लेनदेन कैसे होता रहा ।एडीजी प्रशासन व प्रवक्ता अभिनव कुमार ने भी इस तथ्य को स्वीकार किया है।

हलांकि उन्होंने कहा कि अभी जांच जारी है सीधे बैंक प्रबंधन को जिम्म्मेदार अभी नही कहा जा सकता जांच में और फैक्ट सामने आएंगे जिसके आधार पर जांच की जाएगी. जिस तरह से उत्तराखंड STF की टीम ने साइबर ठगी के इस पेचीदा मामले में कई चैकाने वाले खुलासे किये हैँ अभी तक के घटना क्रम को देख कर लगता है कि आगे कई बड़े नामों का भी पर्दाफाश होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page